Oval Test : एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही 5 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज अब अपने निर्णायक मोड़ पर आ चुकी है। बता दे इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट भले ही ड्रॉ रहा हो, लेकिन इंग्लिश टीम अब भी सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है। ऐसे में इंडिया के लिए 31 जुलाई से ओवल में शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट में जीत दर्ज करना बेहद अहम हो गया है। वहीं इस निर्णायक टेस्ट से पहले भारतीय टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है। जहां ऋषभ पंत चोट के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं, वहीं एक और नाम जो सबके ध्यान का केंद्र बना है – किस खिलाड़ी का है वो नाम आइये जानते है।
कुलदीप यादव की वापसी की मजबूत संभावना
दरअसल, इंग्लैंड सीरीज़ में अब तक कुलदीप यादव को एक भी मैच में मौका नहीं मिला। हालांकि मैनचेस्टर टेस्ट से पहले उनकी वापसी की चर्चाएं ज़रूर हुईं, लेकिन उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं मिल पाई। अब जबकि ओवल की पिच सूखी और स्पिनरों के अनुकूल मानी जा रही है, तो ऐसे में कुलदीप को मौका मिलना तय माना जा रहा है। साथ ही बता दे इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने चौथे टेस्ट के दौरान संकेत दिए थे कि कुलदीप को टीम में शामिल करने की योजना बनाई जा रही है।
Also Read : T20 में ऐसा पहली बार, 39 साल के गेंदबाज ने 8 गेंदों में उड़ा दी आधी टीम, जानिए कौन हैं महेश तांबे?
मोर्केल ने कहा –
एक इंटरव्यू में मोर्केल ने कहा कि “हम कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का रास्ता तलाश रहे हैं। वह इस समय विश्वस्तरीय गेंदबाज़ी कर रहे हैं और हम उन्हें मौका देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।” वहीं कुलदीप की गेंदों में हाल के दिनों में धार देखी गई है और टेस्ट क्रिकेट में उनका अनुभव और विविधता इंडिया के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
कुलदीप यादव का इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड
इंडिया के बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली रहा है। बता दे उन्होंने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने कुल 21 विकेट चटकाए हैं। साथ ही इस दौरान उनका गेंदबाज़ी औसत 22.28 और स्ट्राइक रेट 38.7 का रहा है, जो किसी भी स्पिनर के लिए उत्कृष्ट माना जाता है। वहीं इन 6 टेस्ट मैचों में से पांच मुकाबले भारत में खेले गए हैं, जहां कुलदीप ने घरेलू परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाते हुए इंग्लिश बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया। बता दे इंग्लैंड के खिलाफ उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/72 का रहा है, जो उन्होंने मार्च 2024 में धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में किया था। उस मैच में उनकी गेंदबाजी ने भारत को इंग्लैंड पर निर्णायक बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं खास बात यह है कि 2024 की इंग्लैंड सीरीज में कुलदीप ने चार टेस्ट खेले और उनमें कुल 19 विकेट अपने नाम किए।
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में जुरेल को मिलेगा मौका
बता दे ऋषभ पंत के बाहर होने के कारण विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर ध्रुव जुरेल को दी जाएगी। जुरेल ने हाल के मुकाबलों में संयम और आत्मविश्वास के साथ खेल दिखाया है, और अब वह सातवें नंबर पर टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ बन सकते हैं।
ओवल टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप
नोट: BCCI ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले ओवल टेस्ट में कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किया जा सकता है।