ऋषभ पंत-केएल राहुल (Rishabh Pant-KL Rahul): आईपीएल 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मेगा ऑक्शन का आयोजन करेगा और ऐसे में फ्रैंचाइजी के पास सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलेगी। इस नीलामी में हमें टीमों में बहुत अधिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
इसी कड़ी में अब तक सामने आ रही तमाम जानकारी की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल आगे से इस टीम में खेलते हुए दिखाई न दें और ये दूसरी टीम का हिस्सा हो सकते हैं.
दिल्ली छोड़ इस टीम में शामिल हो सकते हैं Rishabh Pant
बता दें कि ऋषभ ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत दिल्ली के लिए खेलते हुए ही की है और वे अब टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं. हालाँकि, अब तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि वे डीसी का साथ छोड़ सकते हैं और दूसरी टीम में शामिल हो सकते हैं.
दरअसल, पहले भी ऐसी ख़बरें सामने आ चुकी हैं कि पंत दिल्ली को छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो सकते हैं. इसका मुख्य कारण चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हो सकते हैं क्योंकि पंत और वे अच्छे दोस्त हैं और अकसर एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं. ऐसे में अगर ऋषभ चेन्नई का हिस्सा बनते हैं तो वे टीम की कप्तानी कर सकते हैं और ऋतुराज गायकवाड़ को उनके पद से हटाया जा सकता है.
KL Rahul छोड़ सकते हैं लखनऊ का साथ
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) मौजूदा समय में लखनऊ की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में लखनऊ ने दो बार प्लेऑफ तक का सफर तय किया है. हालाँकि, आईपीएल 2024 में उनके और टीम के मालिक संजीव गोयनका के बीच चीजें बहुत खराब हो गयी थी और तभी से ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं कि राहुल को लखनऊ की फ्रैंचाइजी रिलीज़ कर सकती है.
अगर राहुल नीलामी में जाते हैं तो उन्हें कई टीमें अपने खेमे में शामिल कर सकती हैं. हालाँकि, इस बात की पूरी संभावना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने साथ जोड़ सकती है और उन्हें कप्तानी भी सौंप सकती है. फिलहाल बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस हैं लेकिन राहुल के आते ही उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है.
सिर्फ 4 खिलाड़ियों को टीमें कर सकेंगी रिटेन
बता दें कि मेगा ऑक्शन से पहले BCCI सिर्फ 4 प्लेयर्स को रिटेन करने की अनुमति देता है और ऐसे में इस बार देखना दिलचस्प होगा कि नियम में कुछ बदलाव होते हैं या फिर यही नियम लागू रहेगा क्योंकि तमाम फ्रैंचाइजी अपनी अलग-अलग राय रख रही हैं.