Delhi Capitals

Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने ऋषभ पंत की कप्तानी में आईपीएल 2024 के सीजन की शुरुआत बेहद ही खराब की थी लेकिन जैसे- जैसे सीजन आगे बढ़ा ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था.

मिड सीजन में रफ़्तार पकड़ने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी. ऐसे में अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम मैनेजमेंट आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) से पहले ऋषभ पंत और कुलदीप यादव को रिलीज कर सकती है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैनेजमेंट न सिर्फ पंत और कुलदीप को रिलीज करेगी बल्कि उनके साथ- साथ टीम स्क्वॉड में मौजूद 18 खिलाड़ियों की भी छुट्टी हो सकती है.

Advertisment
Advertisment

ऋषभ और कुलदीप को दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी कर सकती है रिलीज

Delhi Capitals

 

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स के लिए साल 2016 से खेल रहे है लेकिन अब तक न बतौर खिलाड़ी न ही कप्तान के तौर पर पंत दिल्ली कैपिटल्स को चैंपियन बनाने में सफल रहे है.

ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम मैनेजमेंट इस बार लीडरशीप के रोल के लिए किसी अन्य खिलाड़ी पर भरोसा जताएगी. वहीं दूसरी तरफ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी बीते 3 सीजन से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा है और वो टीम के लिए मैच विनर भी साबित हुए है लेकिन कुलदीप यादव ऑक्शन में जाकर अपने प्राइज को बढ़ाना चाहेंगे. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि कुलदीप यादव भी दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ सकते है.

Advertisment
Advertisment

अक्षर, पृथ्वी, पोरेल समेत इन 7 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है DC

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के डायरेक्टर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉम, अभिषेक पोरेल, स्वास्तिक छिकारा, कुमार कुशाग्र, रसिख डार और जेक फ्रेसर-मैकगर्क को शामिल कर सकती है. इन 7 खिलाड़ियों को रिटेन करके दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) इन खिलाड़ियों के भरोसे अपना पहला आईपीएल ख़िताब जीतने का सपना बुनेगी.

दिल्ली कैपिटल्स इन 18 खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज

ऋषभ पंत, प्रवीण दुबे, डेविड वॉर्नर, विक्की ओस्टवाल, एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, लुंगी एनगिडी, ललित यादव, खलील अहमद, मिशेल मार्श, इशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, झे रिचर्डसन, सुमित कुमार और शाई होप

यह भी पढ़े: अभिनेता संजय दत्त ने भारतीय फैंस के इमोशन को पहुंचाई ठेस, सचिन नहीं बल्कि इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बताया ‘गॉड ऑफ़ क्रिकेट’