Champions Trophy: भारतीय टीम को बहुत जल्द चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यूएई यानी दुबई के लिए रवाना होना है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आज सभी क्रिकेट बोर्ड अपनी टीमों का ऐलान कर देगा। लेकिन भारतीय टीम से एक खबर आ रही है कि इस बड़े और महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चयन नहीं होगा। बल्कि उनकी जगह टीम में मेन विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल वहीं बैकअप विकेटकीपर के तौर पर इस विकेटकीपर को टीम में शामिल किया जाएगा।
Champions Trophy से ऋषभ पंत का कट सकता पत्ता
बता दें भारत चैंपियंंस ट्रॉफी का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में 20 फरवरी को खेलेगा। जिसके लिए बीसीसीआई ने अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन सेलेक्शन से पहले ही इसे लेकर खबर आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी से टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बाहर निकाल दिया जाएगा।
बता दें भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम बनाई है जिसमें उन्होंने ऋषभ पंत को नहीं बल्कि केएल राहुल को मेन विकेटकीपर बतौर पर प्लेइंग 11 में जगह दी है। दोनों खिलाड़ी अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे।
बैकअप में होगा ये विकेटकीपर
पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने केएल राहुल के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह दी है। बता दें संजू सैमसन पिछले कुछ समय से काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन वह पिछले काफीसमय से वनडे फॉर्मट का हिस्सा नहीं थे। मांजरेकर ने ऋषभ पंत को दरकिनार कर केएल राहुल और संजू सैमसन को टीम में मौका दिया है। बता दें संजू सैमसन ने आखिरी वनडे दिसंबर 2023 में खेला था।
2024 में टी20 के स्टार रहे संजू सैमसन
बता दें साल 2024 संजू सैमसन के लिए बहुत ही खास रहा। साल 2024 के अंत मे संजू ने टी20 क्रिकेट में धमाल मचा दिया। उन्होंने पिछले साल बैक टू बैक 2 टी20 शतक जड़े हैं। संजू 2024 में टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने 14 मैच की 13 पारियों में 436 रन बनाए हैं। साथ ही एक ही कैलेंडर ईयर में 3 टी20 शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
यह भी पढ़ें: इस वजह से ऋषभ पंत को बाहर कर ध्रुव जुरेल को दिया गया इंग्लैंड टी20 सीरीज में मौका, राज से उठा पर्दा