टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स के स्क्वाड का हिस्सा थे, लेकिन अब दिल्ली के द्वारा इन्हें रिलीज कर दिया गया है। इसी वजह से अब ऋषभ पंत आगामी सत्र के लिए ऑक्शन में उतरते हुए दिखाई देंगे। ऋषभ पंत के समर्थक दिल्ली के इस फैसले को देखने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
लेकिन अब खबरें आई हैं कि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जल्द ही एक नई फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ते हुए दिखाई देंगे। इस खबर के बाद समर्थकों के द्वारा कई टीमों को लेकर नये-नये कयास लगाए जा रहे हैं।
Rishabh Pant को दिल्ली ने दिखाया बाहर का रास्ता
आईपीएल 2025 को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की मैनेजमेंट के द्वारा रिटेन खिलाड़ियों की सूची को जारी कर दिया गया है। इस सूची में टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम शामिल नहीं था और इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया गया है। ऋषभ पंत चोट की वजह से आईपीएल 2023 में स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाए थे लेकिन साल 2024 में इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। मगर इसके बावजूद भी इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
इस टीम के साथ जुड़ सकते हैं Rishabh Pant
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हवाले से यह खबर आई है कि, आगामी आईपीएल सत्र में ये किसी नये टीम के साथ जुड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि, ऋषभ पंत बैंगलुरु या फिर चेन्नई के साथ जुड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। मगर हालिया रिपोर्ट्स में किए जा रहे दावों की मानें तो ऋषभ पंत आगामी सत्र के लिए पंजाब किंग्स के साथ जुड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि, इन्हें जल्द से जल्द पंजाब की टीम के द्वारा अप्रोच किया जा सकता है।
इस वजह से ऋषभ बनेंगे पंजाब का हिस्सा
पंजाब किंग्स की मैनेजमेंट के द्वारा कुछ हफ्ते पहले ही रिकी पोंटिंग को टीम का कोच नियुक्त किया गया है। पोंटिंग इसके पहले दिल्ली की टीम का हिस्सा थे और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ इनकी बान्डिंग बेहतरीन थी। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, पोंटिंग हर एक स्थिति में ऋषभ को अपने नाम करने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा फ्रेंचाइजी के द्वारा जैक फ्रेजर मैककर्ग को भी अप्रोच किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – रिटेन खिलाड़ियों का ऐलान होते ही नीता अंबानी ने चुना मुंबई इंडियंस का नया कप्तान, IPL 2025 के लिए इस दिग्गज को सौपी जिम्मेदारी