Rishabh Pant: आज से शुरु हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत अपना पहला मैच कल यानी 20 फरवरी को खेलेगा। कल से शुरु हो रहे भारतीय के लीग मैच में पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। लेकिन इस दौरान भारत के सामने एक बड़ा सवाल है।
भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर दो खिलाड़ियों के बीच जंग चल रही है। सवाल है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) या ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कप्तान और कोच किस खिलाड़ी को मौका देंगे। लेकिन अब यह समस्या साफ होती नजर आ रही है।
लीग स्टेज के सभी मैच खेलेंगे KL Rahul
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के स्थान के लिए दो खिलाड़ियों में जंग चल रही है। इस जगह के लिए ऋषभ पंत और केएल राहुल दोनों उपलब्ध हैं।
लेकिन कुछ रिपोर्ट के अनुसार मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा के लिए अब यह फैसला लेना आसान हो गया है। सूत्रों की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज के सभी मैच में केएल राहुल ही खेलते नजर आएंगे। दरअसल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद केएल राहुल ही हैं।
प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं Rishabh Pant
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए रिपोर्ट आ रही थी कि वह चोट चोटिल हो गए हैं। अभ्यास सत्र के दौरान हार्दिक पांड्या की गेंद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के घुटने पर जा लगी है उसके बाद वह थोड़े असहज दिखाई दिए।
हालांकि उसके भी उन्होंने प्रैक्टिस की लेकिन कल शाम खबर आई कि पंत घुटने में चोट लगने के कारण प्रैक्टिस से बाहर हो गए हैं। इसके बाद से केएल राहुल के लिए रास्ते साफ होते दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
3 लीग मैच खेलगा भारत
भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में 3 लीग मैच खेलना है, जिसमें भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ है वहीं दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ खेलना है। इसके अलावा तीसरा मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।