Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे समय से टीम बाहर चल रहे हैं। इन दिनों वें दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में हिस्सा ले रहे हैं और टीम इंडिया (Team India) में वापसी के प्रयास की कोशिश कर रहे हैं। ईशान किशन (Ishan Kishan) ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में बुचि बाबू टूर्नामेंट में शतक जड़ा था और इसके बाद दिलीप ट्रॉफी में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम इंडिया सी के लिए शतक जड़ा था।
Ishan Kishan की Ind vs Ban टी20 सीरीज में हो सकती है वापसी
इंडियन प्रीमियर लीग में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले ईशान किशन को साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद से ईशान किशन की वापसी नहीं हो सकी है। हालांकि, टेस्ट सीरीज के बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज में खेली जानी है। ऐसे में टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है और ईशान किशन की टीम में वापसी हो सकती है।
Rishabh Pant को दिया जा सकता है आऱाम
भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत इस समय भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में उन्हें आगामी कई सारी टेस्ट सीरीज को देखते हुए टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है। और उनकी जगह ईशान किशन की टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वापसी हो सकती है। भारत को बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।
Ind vs Ban टी20आई सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन की वापसी के साथ ही कप्तान सूर्यकुमार यादव की भी वापसी हो सकती है। पिछले दिनों खबर आई थी कि सूर्यकुमार अपनी चोट से उबर चुके हैं।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, ऋतुराज गायकवाड़, हर्षित राणा।