चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): टीम इंडिया को इस साल चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है. जिसके लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. टीम इंडिया फ़िलहाल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में रनरअप है. चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार सस्पेंस चल रहा था लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर रास्ता क्लियर हो गया है.
टीम इंडिया के युवा ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी से ड्राप किया जा सकता है. जबकि उनकी जगह पर इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है.
Champions Trophy से पंत हो सकते हैं ड्राप
ऋषभ पंत का पिछले कुछ समय से लगातार ख़राब फॉर्म से चल रहे है जिसकी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से ड्राप किया जा सकता है. ऋषभ पंत का सबसे अच्छा प्रदर्शन टेस्ट फॉर्मेट में है उसमें भी वो अब संघर्ष कर रहे है और उनका वनडे में भी प्रदर्शन तो ख़राब ही है, जिसकी वजह से उनको ड्राप किया जा सकता है.
ध्रुव जुरेल को दिया जा सकता है मौका
ऋषभ ने एक्सीडेंट से रिकवर होने के बाद सिर्फ एक वनडे मैच खेला है जिसमें वो सिर्फ 6 रन ही बना पाए थे. लेकिन उनका सबसे बेहतरीन फॉर्मेट टेस्ट में वो इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पिछले 5 मैचों की 8 पारियों में 24 की औसत से 194 रन बनाये है. जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 40 रन रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी में ऋषभ की जगह पर ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है. जुरेल ने जब से इंडिया के लिए डेब्यू किया है तब से अच्छा ही प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से उनको चैंपियंस ट्रॉफी में मौका दिया जा सकता है.
यहीं नहीं ऋषभ का वनडे में प्रदर्शन कुछ ख़ास भी नहीं है. उन्होंने अब तक 31 वनडे मैच की 27 पारियों में 33.50 की औसत और 106.21 की स्ट्राइक रेट से 871 रन बनाये है. वहीँ ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था और रांची टेस्ट मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी और उनको भविष्य के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है.