ऋषभ पंत (Rishabh Pant): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) शुरू होने में अब महज 1 महीने का समय बचा हुआ है। जिसके चलते अब सभी फैंस बेसब्री से आईसीसी टूर्नामेंट की राह देख रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। जिसके बाद कुछ फैंस टीम से नाखुश नजर आ रहे हैं।
क्योंकि, वनडे फॉर्मेट में अबतक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी टीम में जगह मिली है। लेकिन अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और उनके फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि, पंत चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
Rishabh Pant नहीं खेल पाएंगे एक भी मैच!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भले ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका मिल गया है। लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सकता है। क्योंकि, पंत की प्लेइंग 11 में जगह नहीं बन पा रही है। जिसके चलते पुरे चैंपियंस ट्रॉफी में पंत केवल बेंच पर ही बैठे रह सकते हैं।
जबकि ऋषभ पंत ने वनडे क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन भी नहीं किया है कि, उन्हें इन्फॉर्म खिलाड़ी को बाहर कर प्लेइंग 11 में जगह देने पर विचार किया जाए। ऋषभ पंत अभी काफी खराब फॉर्म में भी चल रहे हैं।
इस विकेटकीपर को मिलेगी जगह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी जगह मिली है। जिसके चलते प्लेइंग 11 में केएल राहुल ही खेलते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि, वर्ल्ड कप 2023 में नंबर 5 पर राहुल ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था।
जबकि अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्हें ही मौका मिलता हुआ नजर आ रहा है। राहुल ने वनडे क्रिकेट में पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। अबतक राहुल ने 77 वनडे मैचों में 49 की औसत से 2851 रन बनाए हैं और उनके नाम 7 शतक भी है।
पंत का कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन
बात करें अगर, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तो उन्होंने अबतक वनडे क्रिकेट में 31 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 27 पारियों में महज 33 की औसत से 871 रन हैं। जबकि पंत के नाम अबतक 1 शतक और 5 अर्धशतक है। इतने खराब प्रदर्शन के बाद भी पंत को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका दिया गया है। जिसके चलते अब कुछ फैंस मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के ऊपर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।