Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) अब 2 दिन में शुरु हो रहा है, टूर्नामेंट के लिए सबकी निगाहें मेजबान पाकिस्तान पर टिकी हैं। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। बता दें सभी क्रिकेट फैंस अब अपनी-अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन जानने के लिए उत्सुक हैं।
लेकिन इन सबसे पहले एक रिपोर्ट आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बाहर हो सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट में फैंस को खेलते नजर नहीं आएंगे। टूर्नामेंट में उन्हें ये खिलाड़ी रिप्लेस कर सकता है।
Champions Trophy से बाहर हो सकते हैं Rishabh Pant
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को शुरु होने में अब केवल 2 दिन का समय बचा है। लेकिन उससे पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है। रिपोर्ट है कि पंत को इस टूर्नामेंट की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। यह रिपोर्ट इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद ही आना शुरु हो गई थी।
दरअसल इंग्लैंड सीरीज में ऋषभ पंत को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, इस कारण यह कहना जल्दबाजी होगी।
प्लेइंग 11 नजर आ सकते हैं केएल राहुल
बता दें 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत के पहले मैच में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) खेलते नजर आ सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग में बतौर विकेटकीपर पंत की जगह राहुल को मौका मिल सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेले गए वनडे सीरीज में टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों को प्लेइंग में खेलने का मौका ताकि वह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में वापसी कर सके लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत को मौका नहीं दिया। जिस कारण यह संभावना जताई जारही है कि इस चैंपियंस ट्रॉफी में पंत नही बल्कि राहुल खेलते दिख सकते हैं।
Champions Trophy के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।