Rishabh Pant out of Champions Trophy! Will not play the match, this wicketkeeper will replace the batsman

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. इसी क्रम में भारतीय टीम ने भी इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी वनडे सीरीज खेली थी ताकि अपने प्लान्स को परखा जा सकें। टीम इंडिया पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंची थी लेकिन वो ख़िताब जीतने में सफल नहीं हुई थी.

हालाँकि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी एशियन कंडीशन में हो रही है और उसजके लिए भरतीय टीम पूरी तैयारी के साथ इसमें उतर रही है. टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने विकेटकीपर का चयन करना था और अब ऋषभ पंत की चैंपियंस ट्रॉफी से छुट्टी हो गयी है और अब उनकी जगह इस खिलाड़ी को कीपिंग की जिम्मेदारी दी गयी है.

Champions Trophy में राहुल कर सकते हैं कीपिंग

ऋषभ पंत की चैंपियंस ट्रॉफी से छुट्टी! नहीं खेलेंगे मैच, ये विकेटकीपर बल्लेबाज करेगा रिप्लेस 1

आपको बता दें, कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के समाने जो सबसे समस्या थी वो थी कि वो विकेटकीपर के लिए किस खिलाड़ी को चुने। उनेक पास कीपर के दो विकल्प थे राहुल और ऋषभ पंत. इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज के बाद अब ये साफ़ हो चुका है कि ऋषभ को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलता हुआ नहीं दिख सकता है. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में पारी खेलकर अपनी जगह पक्की कर ली है.

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में राहुल ने की अपनी जगह पक्की

राहुल के इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबले ख़राब गए थे लेकिन उन्होंने आखिरी मुकाबले में अच्छी पारी खेलकर अपनी जगह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बचा ली है. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में हुए आखिरी वनडे में तेज तर्रार 40 रनों खेली थी. यहीं नहीं राहुल का वर्ल्ड कप भी अच्छा गया था और उसके बाद भी उनका प्रदर्शन ठीक ही था लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उनकी फॉर्म में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अब वो एक बार फिर से अच्छे फॉर्म में आ गए है.

राहुल के प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे गंभीर

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने तीसरे वनडे मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में बात करते हुए बताया था कि टीम मैनेजमेंट राहुल के इस प्रदर्शन से संतुष्ट है और चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच खेलते हुए नजर आ सकते है. ऋषभ पंत को अभी चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलना मुश्किल है अगर राहुल के शुरुआती दोनों मुकाबले ख़राब जाते है तो पंत को जगह मिल सकती है.

Also Read: रोहित-कोहली नहीं बल्कि ये हैं वो 3 भारतीय खिलाड़ी, जो चैंपियंस ट्रॉफी में जीत सकते ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का अवार्ड