ऋषभ पंत (Rishabh Pant): इंडिया और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड अभी इंडिया के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है।
इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली है। लेकिन पंत अब इंग्लैंड के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे। जिसके चलते उन्हें बड़ा झटका लग सकता है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अब एक होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज रिप्लेस करेगा।
Rishabh Pant को नहीं मिलेगा मौका!
इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने 3 वनडे मुकाबले की सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में मौका मिला है। लेकिन ऋषभ पंत को अब प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि, ऋषभ पंत का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार नहीं रहा है।
जिसके चलते उनकी प्लेइंग 11 में जगह बहुत मुश्किल लग रही है। ऋषभ पंत की जगह प्लेइंग 11 में केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका मिलेगा। ऐसा इस लिए है क्योंकि, राहुल ने वनडे क्रिकेट 5 पर खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की है।
पंत का रहा खराब प्रदर्शन
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भले ही इंग्लैंड वनडे सीरीज में मौका दिया गया है। लेकिन उनका वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा है। क्योंकि, पंत ने अबतक 31 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम महज 33.5 की औसत से 871 रन हैं। पंत के नाम वनडे क्रिकेट में 1 शतक और 5 अर्धशतक है। जिसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड में जगह मिली है।
केएल राहुल का रहा है शानदार प्रदर्शन
बता दें कि, केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहा है। केएल राहुल ने अबतक इंडिया के लिए 77 वनडे मैचों में 72 पारियों में बल्लेबाजी की है। जिसमें उनके नाम 49.16 की औसत से 2851 रन हैं। राहुल के नाम अबतक 7 शतक और 18 अर्धशतक भी है। राहुल का वर्ल्ड कप 2023 में भी प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।