England ODI Series

England ODI Series: आज यानि 31 जनवरी को भारत और इंग्लैंड को एक बार फिर से टी20 मुकाबले के लिए मैदान पर एक दूसरे के सामने उतरना होगा। भारत ने इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। इस मुकाबले के लिए भारतीय जीत के इरादे के साथ सीरीज को अपने नाम करने के लिए मैदान पर उतरेगी। साथ ही इंग्लैंड इस जीत के साथ सीरीज को निर्णायक मुकाबले तक ले जाना चाहेगी।

इसके बाद दोनों टीमों को आपस में 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए खेलना है। जिसके लिए कयास लगाए जा रहे हैं कि ऋषभ पंत की इस सीरीज से छुट्टी हो सकती है। पंत की जगह सीरीज में इस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।

फ्लॉप चल रहे पंत

Rishabh Pant

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने अतरंगी और अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। लेकिन वह हाल में अपनी प्रतिभा दिखाने में नाकाम रहे हैं। पंत मौजूदा समय में फ्लॉप चल रहे हैं। बता दें पंत अभी हाल ही में BGT सीरीज में निराशाजनक फॉर्म नजर आए, जिसके बाद से पंत के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर सवाल उठ रहे थे।

दरअसल पंत ने BGT सीरीज की 9 पारियों में केवल 28.33 की औसत से 255 रन बनाए हैं वहीं वह रणजी मुकाबले के लिए मैदान पर उतरे लेकिन वहां भी वह फ्लॉप ही रहे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी की दो पारियों में केवल 18 रन बनाकर आउट रहे। साथ ही बताते चले कि पंत ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में मौका मिला था लेकिन उसमें भी वह केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

England ODI Series में Rishabh Pant की बढ़ सकती हैं मुसीबत

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए उनका आगामी सीरीज में खेलना मुश्किल दिखाई पड़ता है। बता दें पंत को हाल ही में होने वाले इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया है। लेकिन अगर पंत प्रदर्शन करने में नाकाम रहे तो उनकी इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों से छुट्टी हो सकती है।

साथ ही बता दें कि रोहित पंत की जगह टीम में किसी अन्य किपर का चुनाव कर सकते हैं। रोहित के लिए बतौर विकेटकीपर पंत पहली पसंद नहीं हैं। इससे पहले भी ऐसा हो चुका है जब रोहित ने अपनी कप्तानी में पंत की की मौजूदगी में अन्य कीपर पर विश्वास दिखाया है।

KL Rahul करेगा रिप्लेस

इंग्लैंड सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा की विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद ऋषभ पंत नहीं बल्कि केएल राहुल होंगे। बता ऐसा पहले भी कई बार देखने को मिला है जब रोहित राहुल को वनडे फॉर्मेट में बतौर विकेटकीपर तौर पर चुना है। इससे पहले होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी रोहित ने राहुल को ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी थी जबकि टीम में ईशान किशन भी मौजूद थे।

इसलिए संभावना है कि इस सीरीज की प्लेइंग में भी राहुल ही नजर आए। साथ ही राहुल ने उस टूर्मामेंट में करीब 75 की औसत से 452 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे।

यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच फिक्सिंग में फंसे ये 10 बड़े खिलाड़ी, सभी का करियर बर्बाद, मिलने वाली ये बड़ी सजा