Rishabh Pant

Rishabh Pant: भारत-इंग्लैंड के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने बाजी मारते हुए मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम किया।

भारत के गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम को 50 ओवर तक खेलने नहीं दिया और उन्हें महज 47.4 ओवर में ही चलता कर दिया। बता दें इस मुकाबले के लिए मैनेजमेंट ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्लेइंग में जगह नहीं दी। पंत सीरीज के पहले मैच से बाहर थे।

Rishabh Pant इंग्लैंड वनडे सीरीज से बाहर!

Rishabh Pant

भारत के होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर थे। उन्हें इस मैच का हिस्सा नहीं बनाया गया था।

रिपोर्ट आ रही है कि सीरीज के बचे हुए मैच में भी यह कहानी दोहराई जा सकती है। उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (Rishabh Pant) को टीम में जगह दी थी।

राहुल को मिली प्लेइंग में जगह

बता दें सीरीज के पहले मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नहीं बल्कि केएल राहुल को प्लेइंग में खेलने का मौक मिला है। केएल राहुल और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के वनडे आंकड़े की बात की जाए तो उसमें राहुल ही शीर्ष पर दिखाई देते हैं।

राहुल और पंत का वनडे में औसत देखे तो उसमें राहुल पंत से आगे हैं। पंत का जहां वनडे में महज 33.50 का औसत है तो वहीं केएल राहुल क 48.35 का औसत है। इसके साथ ही केएल के पास वनडे फॉर्मेट का अनुभव भी ज्यादा है।

बतौर विकेटकीपर रोहित की पहली पसंद हैं राहुल

बता दें ऐसा पहले भी हुआ है जब बड़े टूर्नामेंट में किसी और विकेटकीपर की जगह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने केएल राहुल को चुना है। कप्तान रोहित बतौर विकेटकीपर केएल राहुल पर भरोसा करते हैं। इससे पहले 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भी कप्तान ने केएल राहुल को ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी थी, जबकि उस टूर्नामेंट में ईशान किशन भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: नागपुर ODI खेले थे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर कटक वनडे से निकाल रहे बाहर