Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,4,4,4,4,4….. Ranji खेलने पहुंचे Rishabh Pant ने मचाया उधम, खेल डाली पूरी 326 बॉल, बना डाला करियर का सबसे बड़ा स्कोर

6,6,6,6,6,4,4,4,4,4..... रणजी खेलने पहुंचे ऋषभ पंत ने मचाया उधम, खेल डाली पूरी 326 बॉल, बना डाला करियर का सबसे बड़ा स्कोर

Rishabh Pant Triple Century: भारतीय टीम के लिए टेस्ट से जब एमएस धोनी ने संन्यास लिया था, तब उनके रिप्लेसमेंट को खोजने की बड़ी समस्या बीसीसीआई के सामने आ गई थी। धोनी के जाने के बाद कई विकेटकीपरों को आजमाया गया। इनमें से ज्यादातर विकेटकीपिंग में माहिर नजर आए लेकिन बल्ले से उतना योगदान नहीं दे पा रहे थे। फिर टीम इंडिया में दिल्ली के ऋषभ पंत की एंट्री हुई और उन्होंने आते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जिस शैली के बल्लेबाज हैं, सभी को उम्मीद थी कि वह व्हाइट बॉल में ही कामयाबी हासिल करेंगे और टेस्ट में शायद सफलता ना मिले लेकिन पंत ने सभी को गलत साबित कर दिया। पंत ने बता दिया कि वह रेड बॉल में क्या कर सकते हैं और अब उन्हें फैंस भारत का सबसे सफल टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज भी मानने लगे हैं।

हालांकि, पंत ने अपनी काबिलियत का परिचय भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू से पहले ही दे दिया था। जब उन्होंने रणजी में तबाही मचाते हुए तिहरा शतक जड़ा था और अपने फर्स्ट क्लास करियर का बेस्ट स्कोर बना दिया था।

Rishabh Pant ने 9 साल पहले मचाई थी तबाही

6,6,6,6,6,4,4,4,4,4..... Ranji खेलने पहुंचे Rishabh Pant ने मचाया उधम, खेल डाली पूरी 326 बॉल, बना डाला करियर का सबसे बड़ा स्कोर

2016 के रणजी ट्रॉफी सीजन में ग्रुप बी में शामिल दिल्ली का सामना महाराष्ट्र से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था। यह मैच वैसे तो ड्रॉ रहा था, क्योंकि दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर रनों की बारिश की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने 635/2 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की थी, जिसमें कप्तान स्वप्निल गुगाले के 351 और अंकित बावने की 258 रनों की नाबाद पारी का अहम योगदान रहा था।

ऐसा लग रहा था कि इस विशाल स्कोर के सामने दिल्ली की टीम आसानी से सरेंडर कर देगी, क्योंकि 135 के स्कोर तक टीम के 3 अहम विकेट गिर चुके थे। हालांकि, नंबर 5 पर आए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का मूड उस दिन कुछ अलग ही था। पंत ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और बेहतरीन शतक जड़ते हुए तीसरे दिन के स्टंप्स तक 155 रन बनाकर नाबाद लौटे।

अपने FC करियर का Rishabh Pant ने बनाया पहला तिहरा शतक

अगले दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिर बल्लेबाजी के लिए उतरे और गेंदबाजों की नाक में दम पर किया। पंत ने दोहरा शतक पूरा किया, फिर 250 का आंकड़ा भी पार कर लिया और आखिरी में अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला और एकमात्र तिहरा शतक जड़ने में भी कामयाब रहे। बाएं हाथ के खिलाड़ी ने 326 गेंदों में 308 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 42 चौके और 9 छक्के भी शामिल रहे। ऋषभ की पारी की बदौलत दिल्ली ने 590 का स्कोर बनाया और महाराष्ट्र को बड़ी बढ़त नहीं लेने दी। बाद में महाराष्ट्र ने 58/0 का स्कोर बनाया और फिर मैच ड्रॉ हो गया।

अब तक ऐसा रहा है Rishabh Pant का इंटरनेशनल करियर

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2017 में टी20 फॉर्मेट से हुई थी। इसके बाद, 2018 में उन्हें वनडे और टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। एक समय पंत को नियमित रूप से तीनों ही फॉर्मेट में मौके मिल रहे थे लेकिन पिछले कुछ समय से टेस्ट टीम में उन्हें तवज्जो दी जा रही है, जबकि वनडे में प्लेइंग 11 में उनकी जगह पक्की नहीं और टी20 के स्क्वाड में पंत को शामिल नहीं किया जा रहा है।

27 वर्षीय ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने करियर में अभी तक 154 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 5507 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। पंत को ज्यादा सफलता टेस्ट में मिली है, क्योंकि उनके कुल रनों में से 3427 रन टेस्ट में ही आए हैं।

FAQs

ऋषभ पंत रणजी में किस टीम की तरफ से खेलते हैं?
ऋषभ पंत रणजी में अपनी घरेलू टीम दिल्ली की तरफ से खेलते हैं।
ऋषभ पंत के नाम टेस्ट में कितने शतक दर्ज हैं?
ऋषभ पंत के नाम टेस्ट में 8 शतक दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: Pakistan के खिलाफ किसी कीमत में इन 2 खिलाड़ियों को मौका नहीं देंगे Coach Gambhir, महामुकाबले में इनसे करवाएंगे सिर्फ बेंच गर्म

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!