Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने करीब डेढ़ साल के लंबे अंतराल के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी और उनकी वापसी बेहद ही शानदार थी। इनके आने के बाद से ही टीम इंडिया को टी20 वर्ल्डकप में जीत हासिल हुई और टीम इंडिया ने लंबे समय से चले आ रहे आईसीसी इवेंट के सपने को समाप्त किया।

इन दिनों ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सोशल मीडिया पर सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी की एक पारी की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, ऋषभ पंत के द्वारा खेली गई इस पारी की बदौलत ही इनकी भारतीय टीम में एंट्री हुई थी।

Rishabh Pant ने छुड़ाए गेंदबाजों के छक्के

6,6,6,6,6,6.... 12 चौके, 8 छक्के, ऋषभ पंत ने मचाया कोहराम, सैयद मुश्ताक में मात्र 32 गेंदों पर ठोका शतक 1

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहली ही गेंद से आक्रमक रुख अपनाने के लिए जाने जाते हैं। ऋषभ पंत की इसी आक्रमक अंदाज की वजह से ही सभी गेंदबाज इनके सामने आने से डरते हैं। ऋषभ पंत ने साल 2018 के सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश की टीम के खिलाफ खेलते हुए 38 गेदों में 8 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 116 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 305.26 का था। ऋषभ पंत की इसी इसी पारी की बदौलत ही इनहने भारतीय टीम में प्रमुखता से लिया गया था।

कुछ इस प्रकार रहा था मैच का हाल

अगर बात करें सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी 2018 में हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के बीच खेले गए मैच की तो इस मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हिमाचल की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए थे। 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने पहली ही गेंद से आक्रमक रुख को अपनाया और इस टोटल को बिना कोई विकेट खोए 11.4 ओवरों में हासिल कर लिया।

बेहद ही शानदार है Rishabh Pant का करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 202 मैचों की 191 पारियों में 31.78 की औसत और 145.06 के स्ट्राइक रेट से 5022 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 25 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – दलीप ट्रॉफी के लिए BCCI ने किया 4 टीमों का ऐलान, इन 61 खिलाड़ियों को मौका, राहुल-पंत को दिया 440 वोल्ट का झटका

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...