Mayank Yadav Injury Update: भारत के स्टार तेज गेंदबाजों में से एक मयंक यादव (Mayank Yadav) ने फाइनली अपनी चोट से रिकवरी करके आईपीएल में वापसी कर ली। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जारी मुकाबले में वापसी की। लेकिन उनकी वापसी के साथ ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने उनके साथ काफी बड़ा स्कैम कर दिया है।
ऋषभ पंत ने किया Mayank Yadav के साथ स्कैम

बता दें कि मयंक यादव (Mayank Yadav) अब तक इंजरी की वजह से आईपीएल 2025 का एक भी मैच नहीं खेले थे। उन्होंने आज ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में वापसी की और उन्हें इंपैक्ट सब्सीट्यूट में रखा गया था। मगर अचानक ऋषभ पंत ने उनकी जगह आयुष बडोनी को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया। इसके चलते मयंक को अब और इंतज़ार करना पड़ेगा।
अक्टूबर में खेला था अंतिम मैच
ज्ञात हो कि मयंक यादव आखिरी बार साल 2024 में अक्टूबर के महीने में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ कोई मैच खेलते दिखाई दिए थे। वहीं उन्होंने आईपीएल में अपना अंतिम मैच 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। लास्ट आईपीएल सीजन वह सिर्फ चार मैच खेलकर इंजर्ड हो गए थे और इस आईपीएल सीजन भी वह कितना मैच खेल सकेंगे यह देखने वाली बात होगी।
मालूम हो कि अब तक उन्होंने चार आईपीएल मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं। वहीं भारत के लिए उन्होंने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में चार विकेट लेने का कारनामा किया है।
जयपुर में खेला जा रहा है आज का मैच
बताते चलें कि आज लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के साथ मुकाबला खेल रही है। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और अभी तक इस टीम की हालत काफी ज्यादा खराब है। यह टीम महज 54 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवा बैठी है और इसी के चलते ऋषभ पंत ने इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आयुष बडोनी को बुलाया है।