ऋषभ पंत (Rishabh Pant): भारतीय टीम को 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। इंग्लैंड टी20 सीरीज में भारतीय टीम के स्क्वाड में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जगह नहीं मिली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत को इस सीरीज में आराम दिया गया है।
क्योंकि, पंत का चयन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होना तय माना जा रहा है। लेकिन इस बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तानी मिली। लेकिन उन्होंने कप्तानी करने से मना कर दिया। तो चलिए जानतें कि, पंत ने आख़िरकार कप्तानी करने से क्यों मना कर दिया।
Rishabh Pant ने किया कप्तानी से इंकार!
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 अच्छा नहीं रहा। जिसके चलते अब पंत रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। जिसके चलते मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने ऋषभ पंत को कप्तान बनाने का फैसला किया।
लेकिन ऋषभ पंत ने कप्तानी करने से मना कर दिया है और बतौर खिलाड़ी प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आएंगे। रणजी ट्रॉफी का दूसरा राउंड 23 जनवरी से शुरू हो रहा है। जबकि दिल्ली को अपना मुकाबला सौराष्ट्र के साथ राजकोट के मैदान पर खेलना है।
इस वजह से नहीं ली कप्तानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली टीम की कप्तानी ऋषभ पंत ने इस वजह से नहीं की है। क्योंकि, पंत का मानना है कि, मैं लगातार मुकाबले खेल नहीं पायूँगा। जिसके चलते टीम का संतुलन बिगड़ सकता है। जिसके चलते ऋषभ पंत ने कप्तानी न करने का फैसला किया है।
पंत ने कप्तानी से मना कर दिया। जिसके बाद DDCA युवा खिलाड़ी आयुष बडोनी को कप्तान बना सकती है। क्योंकि, दिल्ली के लिए बडोनी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। हालांकि, रणजी ट्रॉफी में ऋषभ पंत केवल एक ही मुकाबला खेल सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलना तय!
19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो रही है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल के साथ ऋषभ पंत को मौका मिलना तय माना जा रहा है। क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया मैनजमेंट संजू सैमसन से पहले ऋषभ पंत को देख रही है। जिसके चलते अब पंत से उम्मीद होगी की चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को चैंपियन बनाए।