Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान में अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ये महज कुछ ही ओवरों में मैच के नतीजे को अपनी बल्लेबाजी से बदलने की सहूलियत रखते हैं। ऋषभ पंत क्रिकेट के हर एक प्रारूप में अपनी उपयोगिता टीम के लिए साबित कर चुके हैं।

इन दिनों ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में खेली गई आक्रमक बल्लेबाजी से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। इस पारी के दौरान ऋषभ पंत ने विरोधी टीम के सभी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, इस पारी के बाद टी20 टीम में ये अपनी जगह पक्की कर पाए थे।

Advertisment
Advertisment

Rishabh Pant की आक्रमकता के आगे बेबस हुए विरोधी गेंदबाज

6,6,6,6,6,6,6.... दिल्ली के लिए सैयद मुश्ताक टी20 टूर्नामेंट खेलने पहुंचे ऋषभ पंत, 32 गेंदों पर शतक जड़ रच दिया नया इतिहास 1

टीम इंडिया के सबसे खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कितने आक्रमक रवैये से गेंदबाजों की धुनाई करते हैं ये तो जग-जाहिर है। साल 2018 में सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए खेलते हुए इन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ इसी आक्रमकता का परिचय दिया था। इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान पंत ने महज 32 गेदों में अपना शतक पूरा कर लिया था और मैच में इन्होंने 38 गेदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 116 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट 2018 में हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में दिल्ली की टीम ने toस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल प्रदेश की टीम ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए थे। 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने बिना कोई विकेट खोए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। बेहतरीन खेल दिखाने की वजह से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया था।

बेहद ही शानदार है Rishabh Pant का टी20 करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 202 मैचों की 191 पारियों में 31.78 की औसत और 145.06 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 5022 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 25 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर रहा ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया को जिताए कई यादगार मैच

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...