टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने डेढ़ साल के लंबे इंतजार के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। टी20 और ओडीआई में वापसी के बाद इन्हें अब टेस्ट टीम में वापसी का इंतजार है और ऐसा कहा जा रहा है कि, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान इन्हें वापसी का मौका दिया जा सकता है।
इस समय ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सोशल मीडिया पर रणजी ट्रॉफी में खेली गई एक आक्रमक पारी की वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं, इस पारी के दौरान ऋषभ पंत ने विरोधी गेंदबाजों की बेदम कुटाई की थी। कहा जा रहा है कि, इस पारी की बदौलत ही ये चयनकर्ताओं की निगाहों में आए थे।
Rishabh Pant ने आक्रमक अंदाज में बनाए 308 रन
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रणजी क्रिकेट के प्रोडक्ट माने जाते हैं और इन्होंने दिल्ली के लिए खेलते हुए कई यादगार पारियां खेली हैं। एक ऐसी ही पारी इन्होंने खेली थी साल 2016 के रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ खेली थी। ऋषभ पंत ने इस पारी के दौरान 326 गेदों का सामना करते हुए 42 शानदार चौकों और 9 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 308 रनों की पारी खेली थी और इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 94.47 का रहा था। इस पारी की वजह से ही इन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था।
कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल
अगर बात करें रणजी ट्रॉफी 2016 में महाराष्ट्र और दिल्ली के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे थे। इस मैच में महाराष्ट्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम ने 2 विकेट खोकर 635 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी थी। वहीं दिल्ली की टीम इस मैच 590 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और तीसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम बिना विकेट खोए 58 रन बना पाई। महाराष्ट्र और दिल्ली के दरमियान खेला गया यह मैच ड्रॉ घोषित हुआ।
बेहद ही शानदार रहा है Rishabh Pant का करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 57 फर्स्ट क्लास मैचों की 92 पारियों में 48.50 की औसत से 4123 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 10 शतकीय और 19 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।