ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल 2025 की पहली जीत हासिल की है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 190 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 16.1 ओवरों में 193 रन बनाते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया। मैच समाप्त होने के बाद कप्तान ऋषभ पंत प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और इस दौरान इन्होंने सभी सवालों का जवाब विस्तार से दिया।
जीत से खुश नहीं हैं कप्तान Rishabh Pant!

लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैच समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मैदान में आए और इस दौरान इन्होंने यह बताया कि, ये टीम की जीत से खुश नहीं हैं। ऋषभ ने कहा कि, “मुझे खुशी है कि, हमारी टीम को इस महत्वपूर्ण मुकाबले में शानदार जीत मिली है लेकिन हम अपनी मेरिट में नहीं खेले हैं। हमारी कोशिश थी कि, हम मुकाबले को कुछ समय पहले समाप्त करते और अपने लिए कुछ और पॉजिटिव चीजें हासिल करते।”
पूरन और शार्दूल की करी तारीफ
कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शार्दूल के बारे में बात करते हुए कहा कि, “शार्दूल ठाकुर ने अच्छी गेंदबाजी की और उनकी धारदार गेंदबाजी की बदौलत ही हमारी टीम को मुकाबले को अपने नाम कर पाई है। प्रिंस ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है और हमें यह उम्मीद है कि, ये आगामी मैचों में भी इसी प्रकार से टीम के लिए उपयोगी प्रदर्शन करते रहेंगे। अब हमारा पूरा ध्यान अगले मुकाबले के ऊपर है और हम उसे भी अपने नाम करने की कोशिश करेंगे।”
Rishabh Pant ने शेयर किया अपना सीक्रेट!
लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मैच समाप्त होने के बाद अपने सीक्रेट को सभी के साथ साझा कर दिया। इन्होंने कहा कि, “हमारे मेंटर ने मैच शुरू होने के पहले यह कहा था कि, किसी भी चीज को अपने हाथ से न जाने दो और हमारी भी यही कोशिश थी कि, हम मैच में अपनी पकड़ को मजबूत बनाए रखें और बेहतरीन प्रदर्शन करें।” अब लखनऊ की टीम को अपना अगला मुकाबला 1 अप्रैल के दिन लखनऊ के मैदान में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है।
इसे भी पढ़ें – VIDEO: SRH vs LSG मैच में पंत के चहेते ने खेल भावना को पहुंचाई ठेस, अंपायर से की बदतमीजी, अब लग सकता बैन