Sanjiv Goenka Reaction on Rishabh Pant: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगातार एक के बाद एक मैचों में फ्लॉप होते चले आ रहे हैं। आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में भी वह फ्लॉप रहे हैं।
दिल्ली के खिलाफ वह अंतिम दो गेंद खेलने आए और दो गेंद में भी वह एक भी रन नहीं बना सके। दो गेंद का सामने करने आए पंत बिना गेंद को छुए क्लीन बोल्ड हो गए, जिसे देख एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका काफी गुस्सा नजर आए। हालांकि कैमरे के डर से वह अपना गुस्सा भी छुपाते दिखाई दिए।
खाता तक नहीं खोल सके Rishabh Pant
बता दें कि आईपीएल 2025 में आज लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ और दिल्ली के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में एलएसजी की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस मैच में काफी लेट बल्लेबाजी करने आए। वह पांचवा विकेट गिरने के बाद मैदान पर पहुंचे सिर्फ अंतिम दो गेंदों के लिए आए।
इस दौरान पहली गेंद पर उन्होंने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन वह बीट हो गए और अगले गेंद पर वापस से उन्होंने फिर से बड़े शॉट का ट्राई। किया लेकिन इस बार मुकेश कुमार की गेंद सीधा उनके स्टंप्स पर जा लगी और वह बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद संजीव गुस्से में दिखाई दिए।
गुस्सा छिपाते नज़र आए संजीव गोयनका
मालूम हो कि संजीव गोयनका की छवि एक टॉक्सिक बॉस की तरह बन गई है। इस समय उनकी छवि ऐसी है कि वह अपने खिलाड़ियों पर हमेशा डांटते-चिल्लाते रहते हैं। इसी वजह से जब ऋषभ आउट हुए तो वह गुस्सा हुए। मगर उन्होंने कैमरा को देख अपना गुस्सा छुपाने की कोशिश की। बताते चलें कि इस मैच में लखनऊ की टीम ने कुल 159 रन बनाए हैं।
Goenka on pant wkt pic.twitter.com/THRvtq2W8S
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 22, 2025
लखनऊ ने दिया है 160 रन का टारगेट
बता दें कि इस मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए हैं और दिल्ली को 160 रनों का लक्ष्य दिया है। इस टीम की ओर से एडेन मार्करम ने 52 तो वहीं मिशेल मार्श ने 45 रन की पारी खेली है। इस मैच में दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे अधिक चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। तो अब देखना वाली बात होगी कि इस मैच में दिल्ली की टीम यह टारगेट चेस कर पाएगी या नहीं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: इधर ज्ञान देकर गए Rishabh Pant, उधर आउट हो गए Abdul Samad, फिर LSG कप्तान का कैमरे पर दिखा विकराल रूप