Rishabh Pant: भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का खेल पाना इंपॉसिबल लग रहा है। ऐसे में इस मुकाबले में हमें कप्तान पद की जिम्मेदारी ऋषभ पंत निभाते नजर आ सकते हैं और इस दौरान उपकप्तान का पद एक बूढ़े खिलाड़ी को सौंपा जा सकता है।
तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी जो उपकप्तान का पद संभालता नजर आ सकता है और गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया के स्क्वाड में किस खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है।
इंजरी की वजह से गिल मिस कर सकते हैं दूसरा टेस्ट

कप्तान शुभमन गिल को पहले टेस्ट मैच के दौरान नैक इंजरी हो गई थी और इस इंजरी की वजह से वह काफी मुश्किलों में नजर आए। इस समय वह अस्पताल से डिस्चार्ज तो हो गए हैं। मगर अभी भी उनके दूसरा टेस्ट मैच में खेल पाने के आसार न के बराबर हैं। इस वजह से उप कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हमें कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं और टीम को जीत दिलाने की कोशिश कर सकते हैं।
ये खिलाड़ी हो सकता है उपकप्तान
इस दौरान जो खिलाड़ी उपकप्तान का पदभार संभालता नजर आ सकता है वो कोई और नहीं बल्कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हैं। मालूम हो कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैर मौजूदगी में भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में जडेजा ही उप कप्तान का पदभार संभालते नजर आए थे।
ऐसे में इस बार भी वही हमें उपकप्तान पद का जिम्मा संभालते दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि दूसरे टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन किस तरह का होगा।
🚨 GOOD NEWS FOR INDIA 🚨
Captain Shubman Gill has been discharged from the Hospital. [Abhishek Tripathi] pic.twitter.com/EuS3S2fqp6
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 16, 2025
22 नवंबर से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच
भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा। यह मैच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे आधिकारिक तौर पर डॉ भूपेन हजारिका क्रिकेट स्टेडियम के रूप में भी जाना जाता है। यह मैच गुवाहाटी, असम में होगा।
यह मैच काफी ज्यादा आईकॉनिक होने की उम्मीद है, क्योंकि इंडियन क्रिकेट टीम ने इस मैदान पर अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है और पहले टेस्ट मैच में इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, जिस वजह से इंडिया जीत दूसरे मैच में दर्ज करने की भरपूर कोशिश करते नजर आ सकती है।
ऋतुराज गायकवाड़ की हो सकती है एंट्री
कप्तान शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को मौका दे सकती है और वह हमें प्लेइंग 11 में भी दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अगर हेड कोच गौतम गंभीर के मंसूबे कुछ अलग हुए तो, कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
FAQs
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कब से होगा?
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिनका रिलीज होकर हुआ बंपर फायदा, अब IPL ऑक्शन में आराम से मिलेगी दोगुना से ज्यादा रकम