Rishabh Pant: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (AUS VS IND) के बीच में मेलबर्न के मैदान पर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 से 30 दिसंबर के बीच में खेला जाएगा. मेलबर्न टेस्ट मैच में मैदान पर उतरने से पहले यह टेस्ट सीरीज 1-1 के स्कोरलाइन पर खड़ी है. ऐसे में अब मेलबर्न टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी.
इसी बीच टीम मैनेजमेंट से आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मेलबर्न टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह पर विकेटकीपिंग का रोल केएल राहुल निभा सकते है वहीं प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत को बतौर बल्लेबाज यह स्टार खिलाड़ी रिप्लेस करते हुए नजर आ सकता है.
ऋषभ पंत के कुछ खास नहीं रहा है BGT 2024-25
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के इस संस्करण में अब तक 3 मुकाबले खेले है. उन 3 मुकाबलो में ऋषभ पंत ने 37, 1, 21, 28 और 9 रनों की पारी खेली है. ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट उनकी जगह पर मेलबर्न टेस्ट के प्लेइंग 11 में किसी अन्य स्टार खिलाड़ी जो स्क्वॉड में मौजूद है उन्हें खेलने का मौका देने पर विचार कर रही है.
केएल राहुल निभा सकते है कीपिंग का रोल
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम के लिए केवल एक बल्लेबाज ही नहीं बल्कि विकेटकीपिंग का भी रोल निभाते है. ऐसे में ऋषभ पंत को अगर टीम मैनेजमेंट मेलबर्न टेस्ट के प्लेइंग 11 से बाहर करती है तो उनकी जगह पर बतौर कीपर केएल राहुल (KL Rahul) को जिम्मेदारी दी सकती है. केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने उससे पहले भी कई मौके पर कीपर का रोल टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में निभाया हुआ है.
सरफ़राज़ खान को मिल सकता है मौका
अगर मेलबर्न टेस्ट के प्लेइंग 11 से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बाहर करने का विचार किया जाता है तो उनकी जगह पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गौतम गंभीर सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) को खेलने का मौका दे सकते है. सरफ़राज़ खान की बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई पिछली ही टेस्ट सीरीज में 150 रनों की पारी खेली थी.