ऋषभ पंत (Rishabh Pant): इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में अभी तक दो मैच हुए है और दोनों टीमों ने अभी तक 1-1 मैच जीता है और सीरीज अभी बराबरी पर खड़ी है. हालंकि अभी तक सीरीज के तीनों मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला नहीं चला है.
उन्होंने पिछली बार टीम इंडिया को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन वो इस सीरीज में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है जिसकी वजह से उन्हें बाहर करके इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है.
Rishabh Pant का BGT में ख़राब प्रदर्शन
दरअसल ऋषभ पंत का इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऋषभ ने इस सीरीज में अभी तक खेले 3 मैचों की 5 पारियों में लगभग 19 की औसत 96 रन बनाये है जिसमें एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है और उनका सर्वाधिक स्कोर 37 रन है. ऋषभ अगर तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं करते है तो उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है.
ध्रुव को मिल सकता है मौका
ऋषभ की जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को टीम में मौका दिया जा सकता है. ध्रुव जुरेल को अभी टेस्ट में ज्यादा मौका नहीं मिला है लेकिन उन्होंने अपने छोटे से करियर में अभी तक यादगार पारियां खेली है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच जिताने में मदद की थी.
छोटे से करियर में ध्रुव ने खेली है अच्छी पारी
उनको टेस्ट मैचों की तैयारी के लिए पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया था. उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिसियल टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था जहाँ पर उन्होंने दोनों पारियों में काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था. जिसकी वजह से उन्हें चौथे टेस्ट मैच में टीम में मौका मिल सकता है.
टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनायीं थी. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हराने वाली पहली टीम बन गई है. हालाँकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में पलटवार करते हुए एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को बराबर कर दिया था.