ऋषभ पंत (Rishabh Pant): आईपीएल 2025 (IPL 2025) के रिटेंशन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नए नियम जारी कर दिए हैं. सभी फ्रैंचाइजी इस बार अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं लेकिन ऐसा करने पर वे राइट टू मैच कार्ड यानी RTM का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी.
ऐसे में इस बीच अब तमाम खिलाड़ियों को लेकर तरह-तरह की मीडिया में रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में अब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर ऐसी खबर सामने आ रही है कि वे चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो सकते हैं और वहाँ की कप्तानी करते हुए भी नजर आ सकते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो सकते हैं Rishabh Pant
अगर पंत की बात करें तो उनकी चेन्नई के पूर्व कैप्टन एमएस धोनी के साथ काफी नजदीकियां हैं और इसी वजह से ऐसा दावा किया जाता रहा है कि पंत चेन्नई में शामिल हो सकते हैं. इस बेच ऐसी खबरें भी सामने आई हैं कि ऋषभ (Rishabh Pant) को दिल्ली की टीम रिलीज भी कर सकती है.
हालाँकि, अब इसको लेकर अब सब कुछ साफ होता हुआ नजर आ रहा है और पंत के दिल्ली द्वारा रिटेन किए जाने को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. अब इस मामले पर टीम के मालिक पार्थ जिंदल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Rishabh Pant को लेकर पार्थ जिंदल ने दी प्रतिक्रिया
दरअसल, ऋषभ (Rishabh Pant) के दिल्ली छोड़ने की खबरों के बीच अब दिल्ली कैपिटल्स के ओनर पार्थ जिंदल ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पार्थ जिंदल का कहना है कि “पंत को किसी भी कीमत पर रिटेन किया जाएगा और यह फैसला हमने टीम के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली के साथ मिलकर किया है.”
बता दें कि ऋषभ दिल्ली की कप्तानी करते हुए नजर आते हैं और अब एक बार फिर से वे इसी टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं. जिंदल ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि ऋषभ डीसी की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे.
इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है दिल्ली
अगर रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें सबसे पहला नाम कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का शामिल हो सकता है. दिल्ली की टीम उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है. इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी रिटेन किया जा सकता है.
तो वहीं अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में दिल्ली युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को रिटेन कर सकती है. इस तीनों के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी को फ्रैंचाइजी रिटेन नहीं करना चाहेगी बल्कि वे RTM के जरिए प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत की रुलाने वाली जानकारी, बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी की हुई मौत