Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। अगर भारतीय टीम इस मैच को जीतने में सफल हो जाती है तो फिर टीम इंडिया ‘WTC फाइनल 2025’ के करीब पहुँच जाएगी। वहीं हार के साथ ही टीम इंडिया का सपना महज एक सपना रह जाएगा।

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज को अपने नाम करने के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी की वापसी कराई जा सकती है। इस खबर को सुनने के बाद टीम इंडिया (Team India) के सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Team India में वापसी कर सकता है यह स्टार खिलाड़ी

520 दिन बाद इस भारतीय खिलाड़ी को अचानक आया टीम इंडिया का बुलावा, रातोंरात गंभीर ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में दी जगह 1

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें एक खिलाड़ी की लंबे समय के बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी कराई जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है। ऋषभ पंत लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं और वो बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

अन्य प्रारूपों में कर चुके हैं वापसी

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के बाद टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप के माध्यम से टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं। इस वर्ल्डकप में ऋषभ पंत ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन की वजह से ही टीम इंडिया टी20 वर्ल्डकप को जीतने में सफल हो पाई थी। इसके बाद ओडीआई क्रिकेट में इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज के माध्यम से वापसी की थी। अब खबरें आ रही हैं कि, इस सीरीज के माध्यम से ये टेस्ट क्रिकेट में भी वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

कुछ इस प्रकार के हैं पंत के आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के टेस्ट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेले गए 33 मैचों की 56 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 43.67 की औसत से 2271 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 शतकीय और 11 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – तीनों फॉर्मट में वापस लौटा भारत का बेन स्टोक्स, तो MI-RCB-CSK से 3-3 प्लेयर्स को मौका, अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान!

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...