Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के दरमियान ओडीआई सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी के दिन अहमदाबाद के मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें अहमदाबाद पहुँच चुकी हैं और अभ्यास कर रही हैं। टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि, इस मैच को अपने नाम कर शृंखला को 3-0 से अपने नाम करें और वहीं इंग्लैंड अपनी साख को बचाने के लिए मैदान में उतरते हुए दिखाई देगी। लेकिन टीम इंडिया के सभी समर्थक अभी भी इस सोच में पड़े हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा आखिरी मुकाबले की प्लेइंग 11 में किस खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका दिया जाएगा।

राहुल या पंत किसे मिलेगा Team India की प्लेइंग 11 में मौका?

KL Rahul

इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत को मौका दिया गया था। लेकिन शृंखला में अभी तक खेले गए दोनों ही मुकाबलों में केएल राहुल को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया है। हालांकि केएल राहुल इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए सुपर फ्लॉप हुए हैं और इसी वजह से अब इन्हें ट्रोल किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि, अब आखिरी मुकाबले की प्लेइंग 11 से केएल राहुल को दरकिनार किया जा सकता है।

Team India की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे ऋषभ पंत

टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया गया था उस टीम में ऋषभ पंत को भी मौका दिया गया था। लेकिन इनके पहले केएल राहुल ही मैनेजमेंट के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर बल्लेबाज थे। मगर अब खबरें आई हैं कि, जब केएल राहुल बुरी तरह से फेल हो रहे हैं तो फिर ऋषभ पंत को ही प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा।

ऋषभ पंत के सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं और वो कह रहे है कि, पंत के आ जाने से भारतीय बल्लेबाजी क्रम में सुधार देखने को मिलेगा। ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 31 ओडीआई मैचों की 27 पारियों में 106.21 की स्ट्राइक रेट से 871 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – ICC के नियम का फायदा उठा रही BCCI, फिर से अपडेट कर रही चैंपियंस ट्रॉफी का स्क्वाड, हर्षित राणा-वरुण चक्रवर्ती की एंट्री!

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...