टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं और इस सीरीज में बतौर खिलाड़ी इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। ऋषभ पंत जिस हिसाब से बल्लेबाजी करते हैं उसे देखने के बाद कहा जाता है कि, ये महज एक ही सेशन में बल्लेबाजी के दौरान किसी भी गेंदबाजी क्रम को तबाह कर सकते हैं।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हवाले से यह खबर आई है कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले से ये बाहर हो गए हैं। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।
Rishabh Pant होंगे तीसरे मैच से बाहर
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए जिस प्लेइंग 11 का ऐलान का ऐलान किया जाएगा उसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका नहीं दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आराम देने की वजह से भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा। ये आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिहाज से भारतीय टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है और इसी वजह से इनके वर्कलोड को मैनेज किया जाएगा।
Rishabh Pant को रिप्लेस कर सकता है ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अगर तीसरे मैच की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा तो फिर इनकी जगह पर युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषभ की जगह पर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मैनेजमेंट के द्वारा ध्रुव जूरेल को मौका दिया जा सकता है। ध्रुव जूरेल ने इस सीरीज में ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में कीपिंग की थी और इन्होंने शानदार खेल दिखाया था।
बेहद ही शानदार है Rishabh Pant का टेस्ट करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 37 टेस्ट मैचों की 64 पारियों में 43.54 की औसत से 2569 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 6 मर्तबा शतकीय और 12 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – मुंबई में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच के लिए अगरकर ने घोषित की 16 सदस्यीय टीम इंडिया, 4 नए-नवेले खिलाड़ियों को मिला मौका