Rishabh Pant: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने मस्तमौला अंदाज के साथ ही अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। पंत ने अपने करियर में कई ऐसी पारियां खेली हैं, जिन्हें भूलना फैंस के लिए मुश्किल है।
पंत अभी हाल ही में रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आए, लेकिन वह उसमें कुछ खास कमाल कर नहीं पाए। हालांकि एक बार उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा दिए थे। उन्होंने उस मुकाबले में दुश्मन टीम के गेंदबाजों को चकमा देते हुए तिहरा शतक जड़ा था।
पंत ने दुश्मन टीम के खिलाफ जड़ा तिहरा शतक
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साल 2016 में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया था। उन्होंने उस साल रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार खड़ा कर दिया था। पंत ने उस साल रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ 94.47 के स्ट्राइक रेट से 308 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
उस पारी में पंत ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी से धराशाही किया था। पंत ने महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए 42 चौके और 9 छक्के जड़े थे। उस शानदार बल्लेबाजी के बाद पंत को इंडियन क्रिकेट टीम में एंट्री का मौका मिला था।
क्या था मैच का नतीजा
दरअसल आज हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं वह साल 2016 में दिल्ली और महाराष्ट्र के बीच खेला गया था। उस मुकाबले में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। महाराष्ट्र का यह फैसला साबित हुआ और टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 635 बनाए।
इस पहाड़ से स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने भी हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने भी 155 ओवर में 590 रनों की पारी खेली। इसके बाद एक बार फिर से महाराष्ट्र की टीम मैदान पर उतरी और बिना किसी नुकसान के 58 रन बनाए। हालांकि इसके बाद मैच ड्रॉ हो गया। इस मुकाबले में किसी भी टीम को जीत हांसिल नहीं हुई।
Rishabh Pant एक बार फिर से रणजी खेलते आए नजर
रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है और इस बार रणजी ट्रॉफी में काफी लंबे समय के बाद एक बार फिर से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खेलते नजर आए। हालांकि वह मुकाबले में अपना कुछ खास योगदान दे नहीं पाए। पंत मुकाबले में केवल 1 और 17 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए।
बता दें भारतीय टीम के खराब फॉर्म के कारण बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट खेलने के आदेश दिए थे। जिसका पालन करते हुए सीनियर और युवा सभी खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आए। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, शुभमन गिल, यशस्वी जायवाल, रविंद्र जडेजा ये सभी खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेलते दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: रणजी में इन 7 खिलाड़ियों के प्रदर्शन से हो गया साफ़, 0 भी बनाएं, फिर भी नहीं होंगे टीम इंडिया से ड्रॉप