T20 World Cup 2024 में भारतीय टीम को शानदार तरीके से जीत हासिल की है और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण भूमिका को निभा रहे थे। इस वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इनकी सूझबूझ से भरी पारी की वजह से भारतीय टीम को जीत मिली थी।
अब एक बार फिर से T20 World Cup की शुरुआत हो चुकी है और इस मर्तबा महिला खिलाड़ी मैदान में अपना जौहर दिखाएंगी। बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा T20 World Cup के लिए महिला टीम का ऐलान नहीं कर दिया है। इस टूर्नामेंट में ऋषभ पंत की मुंहबोली बहन ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।
T20 World Cup में छाया पंत की बहन का जादू
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स WPL में दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं और दिल्ली के लिए इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इसी वजह से इनके और ऋषभ पंत के बीच रिश्ते अच्छे हैं और कुछ लोगों का मानना है कि, पंत जेमिमा रोड्रिग्स को अपनी बहन मानते हैं।
जेमिमा रोड्रिग्स को चयन समिति के द्वारा T20 World Cup की टीम में शामिल किया गया है और इस टूर्नामेंट के अभ्यास मैच में इन्होंने आक्रमक अंदाज से बल्लेबाजी कर सभी को प्रभावित किया है।
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को बनाया भूत
T20 World Cup में हाल ही में एक मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच अभ्यास मैच के तौर पर खेला गया और इस मैच में जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर दिया। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा रोड्रिग्स ने 40 गेदों का सामना करते हुए 52 रनों की पारी खेली और इस दौरान इन्होंने 5 चौके लगाए और इनका स्ट्राइक रेट भी करीब 130.00 का रहा।
Jemimah Rodrigues’ half-century set the stage for India’s victory over West Indies in the Women’s #T20WorldCup warm-up match.#WhateverItTakes | 📝: https://t.co/deBxIInLG5 pic.twitter.com/HHbMO87AzT
— ICC (@ICC) September 29, 2024
बेहद ही शानदार है जेमिमा रोड्रिग्स का करियर
अगर बात करें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक जेमिमा रोड्रिग्स की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 100 टी20 मैचों की 87 पारियों में 30.50 की औसत और 114.26 के स्ट्राइक रेट से 2074 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 11 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – रत्ती भर भी शर्म नहीं बची इस बूढ़े खिलाड़ी को, 12 साल से चल रहा टीम इंडिया से बाहर, फिर भी नहीं लेता संन्यास