Rishabh Pant

Rishabh Pant: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वर्तमान में टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा हैं। पंत ने भारत के लिए बहुत सी ऐसी पारियां खेली हैं जिन्हे भुला पाना बहुत मुश्किल है।

इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मैचे जीता है और एक मैच ड्रॉ रहा था। इसी बीच आज हम ऋषभ पंत की ऐसी पारी के बारे में बात करेंगे जिसमें उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए 308 रनों की शानदार पारी खेली थी।

घरेलू क्रिकेट में Rishabh Pant ने जड़ा था तिहरा शतक

Rishabh pant

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारत के लिए बहुत यादगार पारियां खेली हैं। बता दें कि साल 2016 में खेले गए रणजी ट्रॉफी में ऋषभ पंत ने दिल्ली के लिए खेलते हुए 308 रनों की शानदार पारी खेली थी।

उन्होंने इस पारी में 42 चौके और 9 छक्के जड़े थे। उनकी इस पारी की बदौलत उनकी टीम का स्कोर 590 रनों का था। पंत ने टेस्ट में ऐसी कई पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं।

Rishabh Pant

दिल्ली-महाराष्ट्र मुकाबला हुआ था ड्रॉ

बता दें साल 2016 में वानखेड़े स्टेडियम में महाराष्ट्र और दिल्ली की रणजी ट्रॉफी में आमने-सामने थी। इस मैच में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जिसमें महाराष्ट्र ने केवेल 2 विकेट के नुकसान पर 635 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी दिल्ली की  टीम ने 155 ओवर में 590 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद महाराष्ट्र ने दूसरी पारी में 58 रन बनाकर मैच को ड्रॉ कर दिया।

Rishabh Pant का टेस्ट करियर

बता दें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। पंत ने अपने टेस्ट करियर में 41 मैचों में 71 पारियां खेली है।  पंत ने इन 71 पारियों में 42.25 की औसत से 2789 रन बनाए हैं जिनमें 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। इनमें पंत का सर्वोत्तम स्कोर 159 का रहा है।

यह भी पढ़ें: 6,4,4,4,4….. धोनी की CSK में आते ही बिग बैश लीग में बल्ले से गरजा ये गेंदबाज, 8वें नंबर पर आकर 29 गेंदों में मचा डाली तबाही