Posted inक्रिकेट न्यूज़

‘आज दिखाते हैं..’, ऋषभ पंत का बड़बोलापन, कप्तानी के घमंड में भूल बैठे खेल की मर्यादा, पैट कमिंस की टीम पर कसा तंज

Rishabh Pant

Rishabh Pant: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संस्करण का 7वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में जारी मुकाबले में LSG के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.

ऋषभ पंत ने टॉस के दौरान जिस अंदाज में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के गेंदबाज़ों को ललकारा है. उसके बाद सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत के स्टेटमेंट को लेकर तरह- तरह की बातें चल रही है. कुछ क्रिकेट समर्थक ऋषभ के इस बयान के बाद उन्हें बड़बोला कहते हुए भी नजर आ रहे है.

टॉस जीतकर ऋषभ पंत ने SRH को ललकारा

Rishabh Pant

LSG के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. वो भी जब SRH की टीम ने पहले मुकाबले में 286 रन जड़ दिए थे. ऋषभ पंत ने इसके बावजूद SRH को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता देते हुए टॉस में कहा कि

“वे जो भी डालेंगे, हम उसका पीछा करेंगे”

ऋषभ पंत का इस स्टेटमेंट का मतलब यह था कि LSG दूसरी पारी में कोई भी स्कोर चेस नहीं कर पाएगी.

LSG के पास गेंदबाजी में नहीं है कोई बड़ा स्टार

LSG की बात करें तो उनके पास इस सीजन में बतौर तेज गेंदबाज एक ही विदेशी खिलाड़ी मौजूद है वहीं भारतीय विकल्प जो अनुभवी है वो सब इस समय चोटिल चल रहे है. जिस कारण से पहले मुकाबले में LSG की टीम 209 रनों का स्कोर डिफेंड नहीं कर पाई. ऐसे में अगर SRH अपने अंदाज में ही बल्लेबाजी करती है तो SRH एक बार फिर 300 के करीब का टीम टोटल बनाने में सफल रह सकती है.

आवेश खान की हुई टीम में वापसी

टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर वनडे और टी20 में खेल चूके आवेश खान पहले मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे. ऐसे में आवेश खान (Avesh Khan) की एंट्री से LSG की गेंदबाजी में एक अच्छा विकल्प मिला है. ऐसे में अब देखने योग्य बात होगी कि आवेश खान SRH के बल्लेबाजों को कम स्कोर पर रोक बनाने में सफल होते है या नहीं?

यह भी पढ़े: IPL के बीच फाफ डू प्लेसी बने नामीबिया के कप्तान, 28 मार्च को इस देश से खेलेंगे पहला मुकाबला

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!