Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,…. ऋषभ पंत के बेस्ट फ्रेंड ने वेस्टइंडीज गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियाँ, मात्र 42 गेंदों पर हिलाई दुनिया

Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले कुछ समय से क्रिकेट के मैदान में सक्रिय नजर आ रहे हैं। ऋषभ पंत अपने आक्रमक रवैये की वजह से पूरी दुनिया में जाने जाते हैं और ये किसी भी पल मैच के नतीजे को अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से बदल सकते हैं।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिलहाल दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए अभ्यास कर रहे हैं और ये जल्द ही इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे। ऋषभ पंत की तरह ही उनका दोस्त भी बेहद ही खतरनाक तरीके से बल्लेबाजी करते हैं और हाल ही में खेले गए एक मैच में इन्होंने विरोधी गेंदबाजी लाइनअप को तबाह कर लिया।

Rishabh Pant के दोस्त ने की कैरिबियन खिलाड़ियों की कुटाई

6,6,6,6,6,6,.... ऋषभ पंत के बेस्ट फ्रेंड ने वेस्टइंडीज गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियाँ, मात्र 42 गेंदों पर हिलाई दुनिया 1

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के दोस्त इस समय कैरिबियाई टीम के खिलाफ मैच खेल रहे हैं और इस दौरान इन्होंने अपनी आक्रमक पारी से सभी को प्रभावित किया है। दरअसल बात यह है कि, ऋषभ पंत का दोस्त और कोई नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स हैं। ट्रिस्टन स्टब्स इस समय कैरिबियाई टीम के खिलाफ खेल रहे हैं और इस दौरान इन्होंने 42 गेदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स का विकेट ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने लिया था।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले मैच की तो यह मैच बेहद ही रोमांचक साबित हुआ। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टिनईडीज की टीम ने इस टोटल को 17.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर 176 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। कैरिबियाई टीम ने पहले टी20 मैच को 7 विकेटों के अंतर से अपने नाम कर लिया है।

कुछ इस प्रकार है ट्रिस्टन स्टब्स का टी20 करियर

अगर बात करें दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स के टी20 करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 27 मैचों की 22 पारियों में 133.70 के स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए हैं। इस दौरान  टी20 क्रिकेट में इन्होंने 2 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया से बाहर करने आया ये खूंखार ऑलराउंडर, हर दूसरी गेंद पर लगाता छक्का, हर ओवर निकालता विकेट

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!