Rishabh Pant: आईपीएल 2025 का आरंभ आज से हो रहा है। इस सीजन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई में उतरने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मैच 24 मार्च को विशाखापत्नम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जाएगा।
लीग के शुरु होने से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स के कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। पहले ही एलएसजी के 2 स्टार खिलाड़ी मयंक यादव और मोहसिन खान के खेलने पर संदेह है। लेकिन अब पंत के लिए फिर से सिर दर्द बढ़ने वाली है क्योंकि पंत की टीम में एक और तगड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। पंत की टीम में एक अन्य खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर आ रही है-
मयंक-मोहसिन का खेलना है मुश्किल
बता दें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए आईपीएल 2025 शुरु होने से पहले ही कई बड़ा झटका लगा है। दरअसल लीग के शुरु होने से पहले ही टीम के स्टार खिलाड़ी मयंक यादव और मोहसिन खान चोटिल रह रहे हैं। जिस कारण दोनों खिलाड़ियों के खेलने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। इसी बीच अब एक और रिपोर्ट आ रही है कि टीम के स्टार गेंदबाज चोटिल हो गए हैं।
IPL 2025 से पहले हुए चोटिल
दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को इस सीजन अपना पहला मैच 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। लेकिन उससे पहले अब रिपोर्ट आ रही है कि टीम के स्टार खिलाड़ी आकाश दीप भी चोटिल चल रहे हैं। आकाश दीप पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। जिस कारण लखनऊ की टीम अब कमजोर नजर आ रही है। आकाश दीप के खेलने पर अभी तक संशय बना हुआ है।
24 मार्च LSG करेगी अपने अभियान का आगाज
आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से हो रहा है, लीग के पहले मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होना है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आरंभ 24 मार्च से करेगी।
लखनऊ का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस सीजन लखनऊ के ऊपर सबकी निगांहे रहेंगी क्योंकि एलएसजी ने ऋषभ पंत पर बड़ा दांव लगाया है। जिसके बाद से उनपर सबकी निगाहें रहेंगी।
यह भी पढ़ें: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की ये हैं इंजर्ड इलेवन, सभी 10 टीमों को आसानी से चटा सकती धूल