Rishabh Pant: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलकर करेगी. मौजूदा टीम मैनेजमेंट के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरुरी है अन्यथा BCCI उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है.
इसी बीच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर हाल ही में आई मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि उन्हे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले रेड बॉल क्रिकेट में कप्तानी मिल सकती है.
23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे ऋषभ पंत
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बतौर बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. वहीं दूसरी तरफ उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में भी शामिल नहीं किया गया है. जिसको देखते हुए ऋषभ पंत कई सालों के बाद एक बार फिर अपनी रणजी टीम दिल्ली के लिए 23 जनवरी से होने वाले सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबला खेलने का फैसला किया है.
DDCA ऋषभ पंत को प्रदान कर सकती है कप्तानी
मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार DDCA की सेलेक्शन कमेटी से आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेक्शन कमेटी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दिल्ली की रणजी टीम की कप्तानी प्रदान कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो ऋषभ पंत न सिर्फ 23 जनवरी बल्कि 29 जनवरी से होने वाले अगले रणजी मुकाबले में भी दिल्ली के लिए प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते है.
वहीं अगर उन्हें इंग्लैंड वनडे टीम में जगह नहीं मिलती है तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली के लिए इस संस्करण के अगले फेज के मुकाबलो में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते है.
🚨 RISHABH PANT AS CAPTAIN OF DELHI 🚨
Rishabh Pant is likely to lead the Delhi team in their next Ranji Trophy match against Saurashtra.
(Sahil Malhotra/TOI) pic.twitter.com/0mEm9NeDzR— Siddharth Perkar (@SiddharthPerkar) January 16, 2025
विराट कोहली भी रणजी खेलने का कर सकते है फैसला
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक रणजी ट्रॉफी के आगामी मुकाबलो में खेलने के लिए DDCA से बात नहीं की है लेकिन अगर कप्तान रोहित शर्मा भी रणजी ट्रॉफी में 23 जनवरी से मुंबई के लिए खेलने का फैसला करते है तो हो सकता है कि विराट कोहली भी 23 जनवरी से होने वाले रणजी मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में लगभग 13 साल के बाद दिल्ली के लिए रेड बॉल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते है.