टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों डोमेस्टिक टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की है। ऋषभ पंत की टीम के एक युवा खिलाड़ी ने एक फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में बेहद ही शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली है।
इस शतकीय पारी की बदौलत ही अब यह खिलाड़ी मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है, इसी वजह से कहा जा रहा है कि, जल्द ही इस खिलाड़ी को मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस खिलाड़ी को गाइड करें तो यह खिलाड़ी भविष्य में बड़ा नाम करते हुए दिखाई दे सकता है।
Rishabh Pant की टीम के खिलाड़ी ने बनाया शतक
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं और आईपीएल में ही इनकी टीम से युवा बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा भी खेलते हुए दिखाई देते हैं। स्वास्तिक चिकारा इस समय UP T20 League में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। UP T20 League में मेरठ मवेरिक्स की टीम का हिस्सा हैं और इस टूर्नामेंट में इन्होंने गोरखपुर लॉयन्स के खिलाफ 68 गेदों में 3 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 114 रनों की पारी खेली है।
Swastik Chikara — the man who made history!#CricketKaMahaSangram — Watch live for free on @JioCinema and @Sports18. 📺@UPCACricket #UPT20 #UPT20League #Cricket #UttarPradeshCricket #MeerutMavericksVSGorakhpurLions pic.twitter.com/Bc2igQBCkf
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) September 8, 2024
इस प्रकार रहा मैच का हाल
अगर बात करें UP T20 League में मेरठ मवेरिक्स और गोरखपुर लॉयन्स के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में मेरठ मवेरिक्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ मवेरिक्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना पाई और मेरठ ने इस मैच को 1 रन से अपने नाम कर लिया।
UP T20 League में बनाए हैं सबसे अधिक रन
मेरठ मवेरिक्स की टीम के सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा UP T20 League में सबसे अधिक रन बनाए हैं। इस सीजन खेलते हुए इन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 61.57 की औसत और 191.56 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 431 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 26 चौके और 42 छक्के लगाए हैं।
इसे भी पढ़ें – मजाक का दूसरा नाम है ये भारतीय खिलाड़ी, कूट कूटकर भरा टैलेंट, लेकिन छोटी सी बेवकूफियों के चलते टीम इंडिया से बाहर