Rishabh Pant: भारत में हो रहे हैं इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) प्लेइंग में खेलने का मौका नहीं मिला है। इस मुकाबले में मैनेजमेंट ने पंत की जगह केएल राहुल को मौका दिया है।
बता दें पंत ने अपने करियर में बहुत ही शानदार पारियां खेली हैं। पंत ने घरेलू क्रिकेट करियर में कई आक्रामक शतक जड़े हैं। रणजी ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ खेलते हुए पंत ने केवल 48 गेंदो में ही शतक जड़ा था। जिसमें उन्होंने 8 चौके और 13 छक्के जड़े हैं।
48 गेंदों में Rishabh Pant ने जड़ा शतक
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने करियर में कई बार तूफानी पारी खेली है। पंत ने साल 2016-2017 में झारखंड के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने मात्र 48 गेंदों में शतक जड़ा था।
बता दें पंत ने इस मुकाबले की दोनों पारियों में शतक जड़ा था। पंत ने इस मैच की एक पारी में 67 गेंदों में 135 रन जड़े। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 13 छक्के जड़े थे।
जानिए क्या था मैच का नतीजा
अगर दिल्ली बनाम झारखंड मुकाबले की बात की जाए तो इस मैच में शतकों और चौके-छक्के की बाढ़ सी थी। साल 2016-17 में हुए इस मैच में 3 शतक और 1 दोहरा शतक आया था। इस मैच में झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119.4 ओवर में 493 रन बनाए जिसके जवाब में दिल्ली पहली पारी में 334 और दूसरी पारी में 480 रन बनाए। हालांकि मैच ड्रॉ था इसका कोई नतीजा नहीं निकला था।
मैच में शतक की हुई भरमार
साल 2016-17 के इस रणजी मुकाबले में दिल्ली और झारखंड के बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की। इस मैच में तीन शतक और 1 दोहरा शतक आया था। बता दें झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 273 रनों की शानदार पारी खेली थी।
उसके दिल्ली के कप्तान उन्मुक्त चंद ने दिल्ली के लिए 109 रनों की पारी खेली थी। इनके अलावा ऋषभ पंत ने मैच की दोनों ही पारी में शतक जड़ा था। पंत ने पहली पारी में 117 रन बनाए थे उसके बाद दूसरी पारी में 135 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: टेनिस बॉल खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर के राज में खेल रहा तीनों फॉर्मेट