बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) समाप्त चुकी है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को बेहद ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस शृंखला के बीच में ही भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही ये भी खबरें आई थी कि, भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों का ये दौरा आखिरी हो सकता है।
हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) के ठीक बाद भारतीय टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस खबर को सुनने के बाद भारतीय टीम के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
BGT 2024-25 के बाद इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) का आखिरी मुकाबला तीसरे ही दिन समाप्त हो गया और मैच समाप्त होने के कुछ देर बाद ही यह खबर आई थी कि, दिग्गज ऑलराउंडर ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारतीय टीम के ऑलराउंडर ऋषि धवन हैं और इन्होंने लिमिटेड ओवर क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऋषि धवन डोमेस्टिक लेवल में हिमाचल प्रदेश की टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देते थे।
Rishi Dhawan retired from Indian limited overs cricket. pic.twitter.com/GyUOWU2gIy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 6, 2025
भारतीय टीम के लिए कर चुके हैं डेब्यू
ऑलराउंडर ऋषि धवन ने ओडीआई और टी20 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत पहले ही डेब्यू कर लिया था, लेकिन कुछ ही मैचों के बाद इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा बाहर का रास्ता दिखा गया था। इन्होंने भारतीय टीम के लिए ओडीआई क्रिकेट में अपना पदार्पण साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मैदान में किया था और इन्होंने इस प्रारूप में 2 मैच खेले हैं। वहीं टी20 डेब्यू की बात करें तो इन्होंने अपने करियर का इकलौता मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे के मैदान में किया था।
इस प्रकार के हैं डोमेस्टिक में आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के ऑलराउंडर ऋषि धवन के लिस्ट ए करियर की तो इन्होंने अपने करियर में खेले गए कुल 134 मैचों में 2906 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 186 विकेट अपने किए हैं। जबकि टी20 में इन्होंने 135 मैचों में 1740 रन बनाए हैं और इन्होंने गेंदबाजी करते हुए 118 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – बॉर्डर-गावस्कर के बाद अगर चैंपियंस ट्रॉफी में भी चुना गया ये भारतीय खिलाड़ी, तो टीम इंडिया का हारना हो जायेगा तय