IND vs NZ ODI Series: 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आगाज होना है। इस सीरीज का पहला मैच वडोदरा में खेला जाएगा। राजकोट में 14 जनवरी को दूसरा वनडे खेला जाएगा, जबकि 18 जनवरी को इंदौर में सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला होगा।
न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड 3 जनवरी को चुने जाने की खबर है और इस पर सभी की नजर बनी हुई है, क्योंकि लगातार बदलावों को लेकर अपडेट आ रहे हैं। अब हालिया अपडेट में बताया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक ठोकने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को ड्रॉप किया जा सकता है।
ऋतुराज-यशस्वी की न्यूजीलैंड ODI सीरीज से होगी छुट्टी!

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल दोनों को ही मौके दिए थे। इन दोनों खिलाड़ियों को सीरीज के तीनों मैचों में खिलाया गया और इन्होंने निराश नहीं किया। ऋतुराज और यशस्वी दोनों ने ही शतक ठोका और साबित कर दिया कि वे मौका मिलने पर वनडे में धमाल मचाने को तैयार हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ ने रायपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में कमाल की बल्लेबाजी की थी और 83 गेंदों में 105 रन बनाए थे। यह ऋतुराज के इंटेरनशनल करियर का पहला शतक भी था। तीसरे विकेट के लिए ऋतुराज ने विराट कोहली के साथ मिलकर 195 रनों की बड़ी पार्टनरशिप भी की थी। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने अपना कमाल तीसरे वनडे में दिखाया था, जिसमें भारत को 9 विकेट से जीत मिली थी। इस मैच में ओपनिंग करते हुए जायसवाल ने 121 गेंदों में 116 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
इन दो खिलाड़ियों की वापसी के कारण जायसवाल-ऋतुराज की ODI टीम से हो सकती है छुट्टी
अफ्रीका ODI सीरीज में जोरदार प्रदर्शन के बावजूद, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसके पीछे अहम वजह कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर हैं। दरअसल, ये दोनों खिलाड़ी इंजरी के कारण अफ्रीका वनडे सीरीज में नहीं खेले थे। इसी वजह से स्क्वाड में जायसवाल और गायकवाड़ को मौका मिला था और ये दोनों तीनों ही मैच खेले भी थे।
हालांकि, अब मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी हसकती है। इसी वजह से यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को ड्रॉप किया जा सकता है। चयनकर्ताओं के लिए यह थोड़ा मुश्किल काम होगा, क्योंकि इन दोनों ने ही अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन गिल-अय्यर नियमित प्लेयर हैं । इसी वजह से उनके वापस आने पर इन्हें बाहर करने का फैसला लिया जा सकता है।
जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को आराम मिलने की संभावना
न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है। इसके पीछे बड़ी वजह अगले महीने होने वाला टी20 वर्ल्ड कप और उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज है। मौजूदा समय में टी20 मुकाबले काफी अहम हैं। इसी वजह से लगातार मुकाबले खेलने से पहले बुमराह-हार्दिक को वनडे से आराम दिए जाने की खबर है ताकि ये दोनों बाद के मुकाबलों के लिए तरोताजा रहें।