Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक फिर से अपने बल्ले से शोर मचाया है। ऋतुराज फिलहाल अपनी धमाकेदार वापसी के कारण चर्चा में बने हुए हैं। गायकवाड़ ने एशिया कप से ठीक पहले एक तूफानी शतकीय पारी खेली। जिसके बाद सभी गायकवाड़ की बल्लेबाजी के दिवाने हो गए।
गायकवाड़ ऐसे बल्लेबाज हैं जिनमें काबीलियत होने के बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिलती है। लेकिन गायकवाड़ समय-समय पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कल 133 रनों की तूफानी पारी खेली।
Ruturaj Gaikwad की हुई दमदार वापसी
चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) फिलहाल भारतीय टीम के तीनों प्रारूप से बाहर चल रहे हैं। वह भारत की किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है। वह पिछले कुछ समय में इंजर्ड थे, जिस कारण उन्हें बीच आईपीएल सीजन से बाहर भी होना पड़ा था लेकिन अब उन्होंने वापसी कर ली है। दरअसल वह फिलहाल बुची बाबू टूर्नामेंट में महाराष्ट्र टीम का हिस्सा हैं जिसमें उन्होंने अपने बल्ले का जोर दिखाते हुए आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की।
गायकवाड़ ने इस मैच में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 144 गेंदों का सामना करते हुए 133 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने छक्के और चौके की लड़ियां लगा दी थी। ऋतुराज ने विपक्षी टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं बक्षा। अपनी बल्लेबाज के दौरान गायकवाड़ ने 10 चौके और 4 छक्के जड़े। फिलहाल मैच जारी है अभी दूसरे दिन के खेल शुरु होने के साथ ही हिमाचल प्रदेश की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेगी।
यह भी पढ़ें: Australia के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India हुई फिक्स, दल में 4 विकेटकीपर शामिल
Asia Cup टीम से बाहर हैं Ruturaj Gaikwad
9 सितंबर से एशिया कप का आगाज हो जाएगा, जिसके लिए अब सभी टीम में अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। साथ ही लगभग सभी देशों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस स्क्वॉड में भारत के धुरंधर ऋतुराज गायकवाड़ का नाम नहीं है। वह एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नही हैं। बता दें एशिया कप की टीम सेलेक्शन के समय वह चोटिल चल रहे थे जिस कारण बोर्ड ने उन पर विचार ही नहीं किया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में वापसी से पहले ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल थे। बीच आईपीएल वह चोटिल हो गए थे। जिस कारण उन्हें बीच सीजन लीग से बाहर होना पड़ा था, जिसका असर टीम पर भी पड़ा। इसके बाद वह भारत के तीनों प्रारूप में सेलेक्शन की रेस से बाहर हो गए थे।
जारी है वापसी की जद्दोजहद
ऋतुराज गायकवाड़ भले ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन इस प्रदर्शन के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उनकी टीम में वापसी हो सकती है। भारतीय टीम को आने वाले समय में कई सीमित ओवर की सीरीज खेलना है। जिसके लिए बोर्ड इनका चुनाव कर सकती है।
Ruturaj Gaikwad का क्रिकेट करियर
ऋतुराज ने अपने क्रिकेट करियर में टेस्ट प्रारूप में पदार्पण नहीं किया है उन्होंने केवल वनडे और टी20 टीम में अपनी सेवा दी है। गायकवाड़ ने अब तक 6 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 115 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी20 में 23 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 633 रन बनाए हैं। गायकवाड़ ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं।
FAQs
ऋतुराज गायकवाड़ ने कितने टी20 मैच खेले हैं?
ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी तक किस प्रारूप में डेब्यू नहीं किया है?
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. नहीं रुक रहा संजू सैमसन का बल्ला, 121 के बाद खेली 46 गेंद पर 89 रन की तूफानी पारी