MS Dhoni
MS Dhoni

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को भारतीय क्रिकेट का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है और इनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि, इन्होंने अपनी कप्तानी में कई बड़े खिलाड़ियों को तैयार किया है। आज के समय में भारतीय क्रिकेट टीम के जो भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं उन्हें बनाने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एमएस धोनी का योगदान है। इसके बाद बतौर आईपीएल कप्तान भी इन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को ग्रूम किया है लेकिन अब एक खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पा रही है और कुछ लोगों का मानना है कि, इसके पीछे एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम मुख्य वजह है।

इस खिलाड़ी को नहीं मिल रही MS Dhoni की वजह से जगह

Ruturaj Gaikwad

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड से जुड़ी हुई कई बड़ी खबरें मीडिया में चल रही हैं, हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया और इसमें गायकवाड़ का नाम शामिल नहीं है। कुछ लोगों का मानना है कि, ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई की तरफ से खेलते हैं और चेन्नई में एमएस धोनी (MS Dhoni) प्रमुख भूमिका में हैं इसी वजह से इनका चयन नहीं किया गया है।

ऋतुराज हो रहे हैं नजरअंदाज

युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि, इन्हें भारतीय टीम में जगह मिल पाना भी मुश्किल है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इनके प्रदर्शन को शुभमन गिल की वजह से नजरअंदाज किया जा रहा है। लेकिन अगर जमीनी स्तर पर देखा जाए तो ऋतुराज का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए अन्य सभी युवा खिलाड़ियों की तुलना में कई गुना बेहतर है।

इस प्रकार का है गायकवाड़ का प्रदर्शन

अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए ओडीआई और टी20 में पदार्पण कर लिया है। ओडीआई में प्रदर्शन की बात करें तो गायकवाड़ ने अभी तक के करियर में खेले गए 6 मैचों की 6 पारियों में 115 रन बनाए हैं। जबकि टी20 की बात करें तो इन्होंने 23 मैचों की 20 पारियों में 39.56 की औसत से 633 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, ईशान किशन फिर नजरअंदाज, तो गिल-पंत-अक्षर भी बाहर

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...