Posted inक्रिकेट न्यूज़

0 रन बनाने वाले धोनी की ऋतुराज ने की तारीफ, तो हार पर सूर्या ने बनाया अजीब बहाना, कहा-उसकी बैटिंग ने मैच छीना!

Rituraj Gaikwad
Rituraj Gaikwad

ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है। इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने बेहद ही खराब बल्लेबाजी की और पूरे ओवर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने सिर्फ 155 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और मैच को अपनी टीम की झोली में डाल दिया। इस मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों ही कप्तान आए और जहां ऋतुराज ने धोनी की तारीफ की तो वहीं सूर्या ने अजीब सा बहाना बनाया।

Rituraj Gaikwad ने करी धोनी की तारीफ

Rituraj Gaikwad praised Dhoni who scored 0 runs, while Surya made a strange excuse for the defeat, saying his batting took away the match!
Rituraj Gaikwad praised Dhoni who scored 0 runs, while Surya made a strange excuse for the defeat, saying his batting took away the match!

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में शानदार जीत हासिल की और इसके बाद चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो इन्होंने एमएस धोनी की तारीफ करी। इन्होंने कहा कि, “वो पिछले सीजन की तुलना में अधिक फिट नजर आए हैं और उनका योगदान हमेशा टीम के लिए रहता है। इसके अलावा मैं अपनी बैटिंग ऑर्डर से खुश हूँ और टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से भी प्रभावित हूँ। नूर अहमद ने मैच विनिंग प्रदर्शन किया और रविचंद्रन अश्विन भी मैच की जीत में अपना योगदान देने में सफल हुए हैं। हमें उम्मीद है कि, हम इस फॉर्म को आगे के मैचों में ले जाएंगे।”

सूर्या ने बनाया अजीब सा बहाना

चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद जब सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो इनके बयान को सुनने के बाद समर्थक मायूस हो गए। इन्होंने कहा कि, “हम बल्लेबाजी के दौरान कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और 15-20 रन हमने कम बनाए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने अच्छी बल्लेबाजी की और उसी बल्लेबाजी की बदौलत हमें हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में ड्यू का भी योगदान था और इसी वजह से बॉलिंग लाइन-अप मे भी कुछ कमी दिखाई दी है। विग्नेश ने बेहद ही शानदार गेंदबाजी की और ये दर्शाता है कि, हमारी स्काउट टीम ने शानदार काम किया है। हमें उम्मीद है कि, हम जल्द ही विनिंग ट्रैक में लौटेंगे।”

इसे भी पढ़ें –CSK VS MI: चेपॉक में धोनी के थाला कनेक्शन से लेकर, CSK-MI के चाइनामैन ने ‘डेब्यू’ में रचा इतिहास, ‘El Clasico’ में बने 12 नए रिकॉर्ड

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!