बुरी तरह से चोटिल होकर 6 महीनों के लिए बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़, IPL 2025 में अब ये खिलाड़ी बनेगा CSK का नया कप्तान 1

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad): टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को बड़ा झटका लगा है. वे चोटिल होकर लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं और कुछ महीनों तक क्रिकेट के मैदान पर दिखाई नहीं देंगे.

बता दें कि गायकवाड़ के लिए पिछले कुछ दिन अच्छे नहीं रहे हैं क्योंकि जिम्बाब्वे के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया था. ऐसे में अब उनकी नई चोट उनके लिए बहुत ही चिंताजनक है.

दलीप ट्रॉफी के दौरान Ruturaj Gaikwad को लगी चोट

बुरी तरह से चोटिल होकर 6 महीनों के लिए बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़, IPL 2025 में अब ये खिलाड़ी बनेगा CSK का नया कप्तान 2

दरअसल, भारत में क्रिकेट के घरेलू सीजन की शुरुआत हो गई है और इसी कड़ी में अब दलीप ट्रॉफी 2024 खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को इंडिया ‘सी’ का कप्तान नियुक्त किया गया था और उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पहले मैच में अपनी टीम को जीत भी दिलाई लेकिन दूसरे मैच में इंडिया ‘बी’ के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए चोट लगी और उसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. सामने आ रही जानकारी की मानें तो उन्हें गंभीर चोट लगी है.

उनके पैर की एंड़ी मुड़ गयी थी जिसकी वजह से 2 गेंदों पर 4 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए. अगर उन्हें गंभीर चोट लगी है तो इसे ठीक होने में कम से कम 5 या 6 महीने का वक़्त लग जाएगा. ऐसे में ये उनके और चेन्नई के लिए भी खतरा है.

आईपीएल 2025 से हो सकते हैं बाहर

बता दें कि आईपीएल 2025 से पहले गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को चोट लगना सबसे बड़ी चिंता करने वाली की बात है. अगर उनकी ये चोट गंभीर हुई तो उन्हें कम से कम 6 महीने का वक़्त लगेगा और ऐसे में अब आईपीएल 2025 में उससे भी कम का समय बचा हुआ है. इस तरह से गायकवाड़ आईपीएल 2025 से बाहर हो सकते हैं.

यह खिलाड़ी कर सकता है कप्तानी

अगर गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) अगले सीजन के लिए फिट नहीं होते हैं तो उनके स्थान पर एक बार फिर से एमएस धोनी को ही कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. धोनी ने आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई कप्तानी छोड़ दी थी.

अब एक बार फिर से वो टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं और इससे फैंस भी बहुत खुश होंगे कि उन्हें धोनी को बतौर कप्तान एक बार फिर से देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4, दलीप ट्रॉफी में 541 मिनट तक बल्लेबाजी कर चेतेश्वर पुजारा ने गेंदबाजों को थकाया, कोहराम मचाते हुए ठोके इतने रन