Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad: विजय हजारे ट्रॉफी शुरुआत से ही एक काफी  शानदार चल रहा है। इस घरेलू टूर्नामेंट में टीम में सभी टीमों के खिलाड़ी बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें आईपीएल के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का नाम भी  शामिल है।

महाराष्ट्र टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इस टूर्नामेंट में एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। उन्होंने विजय हजारे एक मैच में महज 57  गेंदों पर 10 चौके और 8 छक्के जड़ डाले। उनकी इस करिश्माई पारी ने सबको हैरान कर दिया है। तो आईए जानते हैं उनकी इस पारी के बारे-

Ruturaj Gaikwad ने खेली करिश्माई पारी

Ruturaj Gaikwad

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के  कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में खूब जमकर बोला। इस घरेलू टूर्नामेंट में महाराष्ट्र की कप्तानी करने वाले गायकवाड़ ने एक छोर से ही अपनी टीम के लिए महज 57 गेंदों में 148 रनों तूफानी पारी खेली है। उन्होंने अपनी पारी में सर्विलांस के गेंदबाजों को जमकर खबर ली।

महाराष्ट्र ने मैच को 9 विकेट से किया अपने नाम

23 दिसंबर को हुए  इस मुकाबले में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर सर्विलांस की टीम को गेंदबाजी के बुलाया। सर्विलांस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र के सामने 205 रनों का टारगेट रखा है। टारगेट का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने ताबड़तोड़ रन बनाते हुए महज 20.2 ओवर में ही टारगेट को चेज कर लिया और मैच को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया।

Ruturaj Gaikwad

महाराष्ट्र ने जीता लगातार दूसरा मैच

महाराष्ट्र की टीम ने इस टूर्नामेंट में अभी तक अपना दूसरा मैच खेला है और दोनों ही मैच में टीम को जीत हांसिल हुई है। महाराष्ट्र ने पहला मैच  21 दिसंबर को राजस्थान के खिलाफ खेला था, जिस टीम ने 3 विकेट से जीत लिया। उसके बाद महाराष्ट्र ने हाल ही में सर्विलांस के लिए खिलाफ मैच खेल और मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: तनुश कोटियान की एंट्री के बाद बदली भारत की बॉर्डर-गावस्कर टीम, चुनी गई अब ये नई टीम इंडिया