ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad): भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने हाल ही में जिम्बाब्वे के दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उन्होंने टॉप ऑर्डर से लेकर मध्य क्रम में तक बल्लेबाजी की थी. हालाँकि, इसके बाद भी उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से ड्राप कर दिया गया.
गायकवाड़ को टीम में जगह पर फैंस का काफी गुस्सा देखने को मिला था लेकिन अब उनकी अचानक किस्मत चमक उठी है और उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. गायकवाड़ को भारतीय टीम में वापसी करने का मौका खुद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दे सकते हैं.
Ruturaj Gaikwad को मिल सकता है मौका
दरअसल, टीम इंडिया में गायकवाड़ को वापसी करने का मौका मिला सकता है और उन्हें ये मौका गंभीर दे सकते हैं. बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच सितम्बर में 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है और इस श्रृंखला में गायकवाड़ को मौका मिल सकता है.
गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को इस सीरीज में युवा खिलाड़ी रियान पराग की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. पराग ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे दोनों ही श्रृंखला के लिए टीम में चुना गया है. अगर वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, तो ऋतुराज को बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिल सकता है.
Ruturaj Gaikwad को ड्रॉप करने पर अजीत अगरकर ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि गायकवाड़ को श्रीलंका के खिलाफ मौका नहीं मिलने पर फैंस के बीच भी काफी नाराजगी देखने को मिली थी और अब इसको लेकर श्रीलंका दौरे से पहले गंभीर और अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
अगरकर ने कहा कि “जिस भी खिलाड़ी को बाहर किया जाएगा तो फिर उसे लगेगा कि उसके साथ बहुत बुरा किया गया है. रिंकू को देखें, उन्होंने टी20 विश्व कप से पहले वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन जगह नहीं बना सके. हम टीम में केवल 15 खिलाड़ी ही चुन सकते हैं.”
भारत दौरे पर आएगी बांग्लादेश की टीम
बता दें कि बांग्लादेश की टीम सितम्बर में भारत दौरे पर आएगी, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ गायकवाड़ को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है.