Rituraj-Jadeja released by Chennai Super Kings! These 18 big players were also dismissed from the team

चेन्नई सुपर किंग्स: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का आईपीएल 2024 (IPL 2024) में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। क्योंकि, सीएसके टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। जिसके चलते अब सीएसके टीम की मैनजमेंट आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बड़े बदलाव कर सकती है।

जबकि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को भी ध्यान में रखते हुए सीएसके में बदलाव होना तय माना जा रहा है। बता दें कि, सीएसके टीम इस बार कई बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज कर सकती है। जिसमें टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का भी नाम सामने आ रहा है।

Advertisment
Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स कर सकती है गायकवाड़ को रिलीज

ऋतुराज-जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने किया रिलीज! इन 18 बड़े खिलाड़ियों की भी टीम से कर डाली छुट्टी 1

आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले ही एमएस धोनी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को अपनी टीम का कप्तान चुना। हालांकि, गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई।

जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, सीएसके अब किसी और खिलाड़ी को टीम का कप्तान बना सकती है। इस लिए ऋतुरक गायकवाड़ आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं।

जडेजा को भी टीम कर सकती है रिलीज

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2023 के फाइनल में शानदार बल्लेबाजी की थी और टीम को चैंपियन बनाया था। लेकिन अब जडेजा का प्रदर्शन आईपीएल में कुछ खास नहीं जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

जबकि अब जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिसके चलते अब चेन्नई सुपर किंग्स जडेजा को भी मेगा ऑक्शन से पहले अपनी टीम से रिलीज कर सकती है। रविंद्र जडेजा का आईपीएल 2024 में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कुछ खास योगदान नहीं रहा था।

इन 18 खिलाड़ियों को भी किया जा सकता है रिलीज

चेन्नई सुपर किंग्स मेगा ऑक्शन को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम में एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, दीपक चाहर, शिवम दुबे और तुषार देशपांडेय को रिटेन कर सकती है। जबकि इसके अलावा टीम अपने स्क्वाड से 18 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।

जिसमें मोइन अली, राजवर्धन हंगरगेकर, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह , निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली का नाम शामिल हो सकता है।

Also Read: दलीप ट्रॉफी के बीच खेल जगत में पसरा मातम, 454 मैच खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ी का निधन, सदमें में रोहित-कोहली