Bhuvneshwar Kumar: भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के इंटरनेशनल करियर पर लगभग विराम लग गया है। उन्हें लंबे समय से नेशनल टीम में जगह नहीं मिली है। इसके बावजूद भुवी घरेलू क्रिकेट, आईपीएल और यूपी टी20 लीग में लगातार शिरकत कर रहे हैं। आईपीएल 2025 में भुवनेश्वर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का प्रतिनिधत्व किया था और अब वह यूपी टी20 लीग में खेल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की इस टी20 लीग में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लखनऊ फाल्कान्स का हिस्सा हैं और टीम की कमान संभाल रहे हैं। हाल ही में भुवी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल जमकर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपनी स्विंग गेंदबाजी से फैंस को पुराने दिनों की याद दिला दी थी। हालांकि, 27 अगस्त को मेरठ मैवरिक्स के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर की जमकर धुनाई हो गई। 22 वर्षीय नौसिखिए बल्लेबाज ने उनके एक ओवर में बाउंड्री की झड़ी लगा दी।
ऋतुराज शर्मा ने की Bhuvneshwar Kumar के ओवर में बाउंड्री की बरसात
बुधवार को लखनऊ फाल्कान्स का सामना मेरठ मैवरिक्स से हुआ। इस मैच में मेरठ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 233/4 का स्कोर बनाया। मेरठ मैवरिक्स को इस विशाल स्कोर तक तक पहुंचाने में अहम योगदान 22 वर्षीय बल्लेबाज ऋतुराज शर्मा का रहा, जिन्होंने मात्र 37 गेंदों में 74 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में ऋतुराज ने 5 चौके और 5 छक्के भी जड़े।
ऋतुराज ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को भी नहीं छोड़ा और उनकी भी जमकर धुनाई की। भुवनेश्वर ने अपने पहले 3 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए थे लेकिन 19वें ओवर में उन्होंने 29 रन खर्च कर दिए। इस तरह उन्होंने अपने स्पेल में 49 रन दिए। इस दौरान ऋतुराज ने 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ बाउंड्री की बरसात कर दी। उन्होंने पहली गेंद पर छक्का जड़ा। इसके बाद अगली गेंद वाइड रही। फिर लगातार चार गेंदों में चौके जड़े और ओवर की समाप्ति छक्का लगाकर की।
लखनऊ फाल्कान्स को मिली करारी हार
बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत मेरठ मैवरिक्स ने लखनऊ फाल्कान्स को 234 रन का विशाल लक्ष्य दिया। इतने बड़े टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की पारी लड़खड़ा गई और पूरे ओवर खेले बिना ही आउट हो गई। लखनऊ फाल्कान्स ने 18.2 ओवर में 140 रन बनाए। कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया। सबसे ज्यादा रन समीर चौधरी के बल्ले से आए, जिन्होंने 46 रनों की पारी खेली।
टीम इंडिया से लगभग तीन साल से बाहर हैं Bhuvneshwar Kumar
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपने करियर की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी। उन्होंने अपनी स्विंग गेंदबाजी से दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान किया और टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेलने में कामयाब रहे। हालांकि, उनको ज्यादा सफलता वनडे और टी20 में ही खेलते हुए मिली। भुवनेश्वर कई साल तक भारत के पेस अटैक के लीडर रहे।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए 2012 में डेब्यू किया था और अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर, 2022 में खेला था। भुवी ने अपने करियर में 21 टेस्ट में 63, 121 वनडे में 141 और 87 टी20 में 90 विकेट झटके। बढ़ती उम्र और गिरते प्रदर्शन के कारण अब उनकी वापसी भारतीय टीम में बेहद मुश्किल लग रही है।