Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

RCB VS RR: Riyan Parag ने छोड़े 4 कैच, इसलिए बने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान?

Riyan Parag dropped 4 catches, is that why he became the captain of Rajasthan Royals?

Riyan Parag RR Captain: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के परमानेंट कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) इंजर्ड होकर आईपीएल 2025 (IPL 2025) के कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं। इस वजह से इस समय इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रियान पराग (Riyan Parag) संभाल रहे हैं। लेकिन रियान को किस कोटे से कप्तान बनाया गया है। यह नहीं समझ में आ रहा है, क्योंकि अब तक इस सीजन वह फिल्ड पर लगातार फ्लॉप नजर आए हैं।

चार कैच छोड़ चुके हैं Riyan Parag

Riyan Parag

बता दें कि रियान पराग (Riyan Parag) का आईपीएल 2025 में बतौर बल्लेबाज अभी तक प्रदर्शन उस हिसाब का नहीं रहा है। साथ ही साथ फील्डिंग में भी वह बेहतरीन प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे हैं। अब तक उन्होंने इस सीजन कुल पांच कैच पकड़े हैं। लेकिन वहीं चार कैच ड्राप कर दिए हैं। इस समय उनकी कैचिंग इफिसियेंसी 55 प्रतिशत है। बतौर कप्तान उनका इस तरह का प्रदर्शन टीम के मनोबल को गिराने का काम कर रहा है और इस समय यह हार लगातार मुकाबले भी हार रही है।

आज भी किया एक कैच ड्रॉप

मालूम कि आईपीएल 2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जा रहा है। यह मैच आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच के दौरान भी रियान पराग (Riyan Parag) ने एक कैच ड्रॉप किया। उन्होंने आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट का कैच ड्रॉप किया, जब वह एक रन पर थे।

इसके बाद साल्ट ने 26 रनों की पारी खेली और कोहली के साथ 61 रनों की साझेदारी कर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। इस मैच में राजस्थान के खिलाफ आरसीबी ने कुल 205 रन बनाए हैं। ऐसे में देखना होगा कि आरआर की टीम 206 रन बनाकर यह मैच जीत पाएगी या नहीं।

हार चुकी है 6 मैच

बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस सीजन अब तक आठ मैच खेले हैं, जिसमें से इसे सिर्फ दो में जीत मिली है और बाकि के 6 में हार का सामना करना पड़ा है। इस समय यह टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है और अगर यह टीम आज का मैच भी हार जाती है। तो यह आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Tendulkar के बर्थडे पर किंग Virat Kohli ने रचा इतिहास, T20 में ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!