Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज में बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज मौका दिया गया है। श्रेयस अय्यर पिछले कुछ सालों में ओडीआई क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए मैच विनर बनकर उभरे हैं और इसी वजह से आज इनकी गिनती बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में की जाती है।

लेकिन इसके बावजूद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को पहले ओडीआई मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाएगी और इस खबर को सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मैनेजमेंट इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है।

Shreyas Iyer को नहीं मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका

Shreyas Iyer

टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ पहले ओडीआई मैच के लिए जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया जाएगा उसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका मिल पाना मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट बेहतरीन कॉम्बिनेशन और अधिक बॉलिंग विकल्प के लिए अय्यर को बाहर बिठाने के बारे में विचार कर सकती है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, अगर इस नए खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर दिया तो फिर अय्यर को हर एक मैच में बेंच पर बैठना पड़ सकता है। इस खबर के बाद अय्यर के समर्थन में लगातार ट्वीट्स किए जा रहे हैं।

रियान पराग को मिल सकता है डेब्यू

श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच की प्लेइंग 11 में मैनेजमेंट रियान पराग को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, एक खिलाड़ी की करीब 6 सालों के बाद टीम इंडिया में वापसी कराई जा सकती है। रियान पराग को अगर प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका मिलता है तो फिर ये उनके लिए डेब्यू मैच होगा। वहीं इनके साथ ही खलील अहमद को मैनेजमेंट तेज गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम में शामिल कर सकती है।

श्रीलंका के खिलाफ पहले ओडीआई मैच के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रियान पराग, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

VIDEO: Sanju Samson ने ठोका दोहरा शतक, ODI में T20 के स्टाइल से ठोक डाले 212 रन

इसे भी पढ़ें – आखिरकार मिल गया ही गया टीम इंडिया का नया बल्लेबाजी कोच, गौतम गंभीर के साथ श्रीलंका दौरे पर हुआ रवाना

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...